देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
“हमने जो कहा , वह पूरा किया।”


जहानाबाद
जहानाबाद जिला में माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाएं एवं बिहार मंत्री परिषद द्वारा प्रदान की गई स्वीकृति तथा अन्य घोषणाओं पर किए गए अग्रेत्तर कार्य को लेकर जिला पदाधिकारी, जहानाबाद श्रीमती अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में आज दिनांक 03 मार्च, 2025 को पत्रकार सम्मेलन का आयोजन जहानाबाद समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में किया गया। इस पत्रकार सम्मेलन में जिला पदाधिकारी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं एवं उनकी स्वीकृति के संबंध में विस्तृत जानकारी पत्रकार बंधुओं से साझा की गई। इस पत्रकार सम्मेलन में कुल 48 संवाददाताओं ने भाग लिया। जिसमें प्रिंट मीडिया के 12 एवं इलेक्ट्रॉनिक तथा वेब मीडिया के 36 संवाददाताओं ने भाग लिया।
“*प्रगति पथ पर बढ़ता बिहार* “