देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
गुजिआ प्रेमियर लिग की विजेता बनी संध्या गुप्ता


गया।फिवर रेडियो कार्यक्रम में होली के शुभ अवसर पर गुजिआ प्रेमियर लिग का आयोजन किया गया है। जिसमें तीन महिलाओं ने इस गुजिया प्रमेयिर लिग में हिस्सा लिए जो संध्या गुप्ता गोमती नगर, पुजा गुप्ता ऐशबाग,सोनी है जो अपने घरो से गुजिआ बनाकर लाई है। इस लिग के जज केतन शर्मा थे जिन्हें तीनो के गुजिआ टेस्ट किया फिर रोहित कालरा ने कहा कि जन्मदिन की केक भी खाया और गुजिया भी खाया, इसमें से चुज करना बहुत ही मुश्किल है कि कोन बेटर, सभी अपने मे बेटर है। तीसरे विजेता के रुप में सोनी,दुसरे विजेता के रुप में पुजा गुप्ता और प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मे संध्या गुप्ता को गिफ्ट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।