गोनमा पंचायत के करौता टोला के दर्जनों लोगों ने हम पार्टी की ली सदस्यता


*चुंन्नु शर्मा की अध्यक्षता में सामारोह आयोजित कर दिलाई गई सदस्यता*
जहानाबाद
जहानाबाद के गोनमा पंचायत के करौता टोला के दर्जनों महिला पुरुषों ने हम पार्टी के युवा नेता रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा की अध्यक्षता में हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर सदस्यता ग्रहण करने वाले महिला पुरुषों ने बताया की वोट के समय में वोट तो मांगने बहुत सारे लोग चले आते हैं लेकिन जब विकास की बात की जाती है तो सब दावे वादे खोखले नजर आते हैं यही कारण है की गोनमा पंचायत के इस गांव में करौता टोला की हालत बिल्कुल जर्जर है ना चलने के लिए रास्ते ना पीने के लिए पानी की कोई व्यवस्था चापाकल है वह भी वर्षों से खराब पड़ा है लेकिन कोई इसे देखने वाला नहीं है यही कारण है कि अब हम लोग करौता टोला निवासी रितेश कुमार और चुन्नू शर्मा के भरोसे पर हम पार्टी का दामन थाम रहे हैं क्योंकि चुन्नू शर्मा तो अभी कुछ नहीं है इसके बावजूद हम सभी लोगों से मिलना जुलना बना रहता है चुन्नू शर्मा का यह कहना कि हम आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे इस पर हम सब लोग विश्वास करते हैं और जीतन राम मांझी डॉ संतोष सुमन पर भरोसा करते हुए हम पार्टी का दामन पकड़ रहे हैं क्योंकि जीतन राम मांझी और संतोष कुमार सुमन एवं चुन्नू शर्मा हमेशा गरीबों दलितों वंचितों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहे हैं गरीबों के विकास के लिए उत्थान के लिए संघर्ष करते रहे हैं उम्मीद की लौ हम लोग भी जलाए हैं हमें पूरा विश्वास है कि अब करौता टोला का विकास होगा हम लोगों के लिए रितेश कुमार चुन्नू शर्मा संघर्ष करेंगे और हम लोगों की मुश्किलें दूर करेंगे
करौता टोला में एक समारोह का आयोजन कर रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा की अध्यक्षता में करीब 90 लोगों को हम पार्टी की सदस्यता दिलाई गई इस अवसर पर रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा ने कहा कि हमने तो हमेशा गरीबों दलितों वंचितों अल्पसंख्यकों के लिए दिन-रात एक कर राजनीति की है और जैसे ही हमें पता चला कि इस गांव की हालात बद से बदतर है हम लोगों से मिलने चले आए तो निश्चित तौर पर गांव के हालात देखकर बहुत अफसोस और दुख हुआ निश्चित तौर पर हमसे जितना बन सकेगा हममें जितनी शक्ति होगी वह हम लगाएंगे और करौता टोला का विकास करायेंगे।।।।।