एसएस कॉलेज में महिला स्टाफ के साथ शर्मनाक घटना, आरोपी प्रोफेसर के निलंबन की मांग अभाविप


जहानाबाद
मगध विश्वविद्यालय के अंतर्गत जहानाबाद स्थित एसएस कॉलेज में एक महिला स्टाफ के साथ घोर अपमानजनक और शर्मनाक व्यवहार की घटना सामने आई है। कॉलेज में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत कंचन माला को पिछले तीन महीनों से कॉलेज के ही डॉ. कमल कुमार के द्वारा मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी। कंचन माला का आरोप है कि प्रो. कमल नयन न केवल उन्हें अनुचित और असभ्य भाषा में गालियाँ देते थे, बल्कि उनके प्रति जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल करते थे। यही नहीं, वे मनमाने तरीके से उनसे कॉलेज के विभिन्न निजी कार्य भी करवाते थे। इस उत्पीड़न से मानसिक रूप से परेशान कंचन माला ने जब इस अन्याय का विरोध किया, तो प्रो. कमल कुमार का रवैया और ज्यादा कठोर हो गया। अभाविप ने जब यह उत्पीड़न बर्दाश्त से बाहर हो गया, तो कंचन माला ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया और उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत एसएस कॉलेज के प्राचार्य से मिलने का निर्णय लिया। हालांकि, जब विद्यार्थी परिषद के सदस्य कॉलेज पहुँचे, तो प्राचार्य अनुपस्थित थे। उनकी अनुपस्थिति में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. कृष्णानंद सर से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में प्रो. कमल नयन को तत्काल निलंबित करने की मांग की गई विद्यार्थी परिषद ने इस मामले को बेहद गंभीर बताया और कॉलेज प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की। परिषद का कहना है कि अगर प्रो. कमल नयन के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।