एस.एस. कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने फूंका फूंका, किया जोरदार प्रदर्शन


जहानाबाद
जिले के एस.एस. कॉलेज परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन किया गया। परिषद ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए प्राचार्य का पुतला दहन किया। यह विरोध प्रदर्शन स्नातक तृतीय खंड में नामांकन प्रक्रिया में हो रही धांधली और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों से अनुचित शुल्क वसूली के खिलाफ आयोजित किया गया ।
प्रदर्शन की अगुवाई कॉलेज अध्यक्ष अंगद जी और कॉलेज उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने की। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई एससी /एसटी वर्ग के छात्रों के अधिकारों का खुला उल्लंघन है। सरकार की स्पष्ट नीति है कि इन वर्गों के छात्रों से नामांकन शुल्क नहीं लिया जाएगा, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने नियमों को ताक पर रखते हुए जबरन पैसे वसूले हैं। अंगद जी ने कि यदि जल्द से जल्द छात्रों का पैसा वापस नहीं किया गया और नामांकन पोर्टल को पारदर्शी रूप से पुनः नहीं खोला गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर मंत्री शशांक शेखर ने कहा कि एस.एस. कॉलेज में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है। नामांकन प्रक्रिया में मनमानी की जा रही है। छात्रा से मनमाने ढंग से शुल्क वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह साफ तौर पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
वहीं, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विष्णु शंकर ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि समाज के वंचित वर्ग के छात्रों से भी जबरन पैसा वसूला जा रहा है।
कार्यक्रम में विभाग संयोजक गोपाल शर्मा ने भी कॉलेज प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि नामांकन के दौरान छात्रों से पारदर्शिता रखनी चाहिए थी। प्रशासन द्वारा छात्रों को किसी प्रकार की पूर्व सूचना नहीं दी गई और अचानक से पोर्टल खोलकर शुल्क वसूलना शिक्षा व्यवस्था में अव्यवस्था को दर्शाता है। गोपाल शर्मा ने छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद उनके हक की लड़ाई अंत तक लड़ेगी।
प्रदर्शन में शामिल कॉलेज मंत्री सोनू कुमार, कॉलेज सह मंत्री अमित कुमार, सोहित कुमार, रॉबिन कुमार, रोहित कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया ।