देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
एमएलसी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकु यादव ने दी श्रद्धांजलि


जहानाबाद-अरवल से राजद एमएलसी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकु यादव ने भी गुरुवार को पटना में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर प्रो. डॉ. चंद्रिका प्रसाद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि डॉ. यादव शिक्षा, समाज सेवा और समानता के प्रतीक थे। उनके कार्यों और विचारों को आगे बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।रिंकु यादव ने कहा कि डॉ. चंद्रिका यादव का जीवन गरीबों, किसानों और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित था। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जो क्रांतिकारी कार्य किए, वे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा रहेंगे। उनके द्वारा स्थापित माँ कमला चंद्रिका जी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज ने हजारों छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर दिया।