दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का किया गया समापन…….


जहानाबाद
जिला कृषि कार्यालय जहानाबाद के द्वारा कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत संयुक्त कृषि भवन काको रोड जहानाबाद के परिसर में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला-सह-किसान मेला का सफलतापूर्वक समापन किया गया है। समापन कार्यक्रम में वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान, कृषि विज्ञान केंद्र, गंधार- मुनेश्वर प्रसाद एवं जिला कृषि पदाधिकारी संभावना के द्वारा सभा को संबोधित किया गया एवं इस किसान मेला को सफल बनाने में अहम योगदान देने के लिए जिले के किसानों, गणमान्य आगंतुक अतिथियों, कृषि प्रसार कर्मियों, कृषि यंत्र विक्रेता आदि को धन्यवाद दिया गया। उन्होंने बताया कि दिनांक 05 मार्च से 07 मार्च 2025 को संयुक्त कृषि भवन परिसर, काको रोड, जहानाबाद में आत्मा जहानाबाद के द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला-सह- उद्यान प्रदर्शनी/प्रतियोगिता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कृषि एवं सम्बद्ध विभागों/कार्यालयों, प्रगतिशील किसानों आदि के स्टॉल के साथ इस जिला के किसानों द्वारा उत्पादित फल, फूल, सब्जियों की उद्यान प्रदर्शनी लगाई जाएगी, इसके लिए इस जिला के किसानों को विभिन्न फल फूल सब्जियों आदि का प्रादर्श लाने हेतु आमंत्रित किया गया है एवं उसमें उत्कृष्ट प्रादर्श लाने वाले किसानों को प्रतियोगिता के माध्यम से पुरस्कृत किया जाएगा। उक्त मेला में नुक्कड़ नाटक के द्वारा कृषि की नवीनत्तम वैज्ञानिक तकनीकों के बारे में किसानों को जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण- सुधीर कुमार के द्वारा कृषि यंत्रों पर दिए जा रहे सरकारी अनुदान एवं यंत्रों के उपयोग रख-रखाव आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि इस कृषि यांत्रिकरण मेला में अनुदानित दर पर 109 कृषि यंत्रों पर कुल 1536700/- रुपये अनुदान की राशि के यंत्र विक्री किए गए। मौके पर उप परियोजना निदेशक आत्मा राकेश कुमार के अलावा सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार के साथ-साथ जहानाबाद जिले के सैकड़ों प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे।