डाक विभाग द्वारा पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन


जहानाबाद
श्रीरास बिहारी राम , प्रवर डाक अधीक्षक ,गया प्रमंडल,गया के निर्देशानुसार भारतीय डाक विभाग के महत्वपूर्ण योजना के तहत आज दिनांक 02 मार्च 2025 को भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन शहर के बाल विद्या मंदिर मंगल नगर बभना, जहानाबाद में आयोजित किया गया।।जिसमें 9 से 15 वर्ष के उम्र के बच्चे के लिए यह परीक्षा निर्धारित किया गया था। पत्र का विषय विभाग द्वारा निर्धारित किया गया था जो कि यह था ” कल्पना करें कि आप महासागर है। किसी को पत्र लिखकर बताएं कि उन्हें आपकी अच्छा देखभाल क्यों और कैसे करनी चाहिए”. पत्र लेखन कुल 800 शब्दों में लिखा जाना था। बेहतर पत्र लिखने वाले के लिए डाक विभाग द्वारा इनाम की भी घोषणा की गई है जो कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए क्रमशः पचास हजार, पच्चीस हजार एवं दस हजार की राशि निर्धारित की गई है। पत्र लेखन प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के बच्चे ने भाग लिया। इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक पिंटू कुमार, एवम् डाक सहायक अभय कुमार एवं विद्यालय के निदेशक अक्षय कुमार उपस्थित रहे..