बिहार दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी तथा साइकिल रैली आयोजित



जहानाबाद
बिहार दिवस 2025 के उत्सव अवसर पर तथा जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में प्रभात फेरी तथा साइकिल रैली के साथ बिहार दिवस के कार्यक्रमों का आगाज किया गया। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। हॉस्पिटल मोड़ से शिक्षा विभाग द्वारा मध्य विद्यालय मुरलीधर, जहानाबाद,
उर्दू मध्य विद्यालय, जहानाबाद,
कन्या मध्य विद्यालय होरिलगंज, जहानाबाद एवं
कन्या उर्दू मध्य विद्यालय, जहानाबाद के आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं द्वारा प्रातः 07 बजे से हॉस्पिटल मोड़ से कारगिल चौक तक प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा उन्नत बिहार एवं विकसित बिहार के साथ दहेज प्रथा उन्मूलन , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण आदि का उद्घोष किया गया।
साथ ही आदर्श मध्य विद्यालय ऊंटा से साइकिल रैली को भी रवाना किया गया। इस साइकिल रैली में गाँधी स्मारक इन्टर विद्यालय, जहानाबाद,
गौतमबुद्ध +2 उच्च विद्यालय, जहानाबाद, मुरलीधर +2 उच्च विद्यालय, जहानाबाद एवं
राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय, जहानाबाद के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र छात्राएं ने हिस्सा लिया। इस साइकिल रैली को अपर समाहर्ता विभागीय जांच , जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
बिहार दिवस 2025 के थीम उन्नत बिहार एवं विकसित बिहार को लेकर जिले के सभी प्रखंडों के पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया गया।
इन कार्यक्रमों के अतिरिक्त शहर के मुख्य चौक चौराहों यथा बस स्टैंड ,अरवल मोड़ तथा अंबेडकर चौक पर सांस्कृतिक कला जत्था के समूह द्वारा विभिन्न विषयों पर नाटक का मंचन गीत के माध्यम से किया गया । नुक्कड़ नाटक का मुख्य विषय
स्वच्छता आधारित कचरे का निष्पादन, परिसर की साफ-सफाई, शौचालय की आवश्यकता,महिलाओं पर होने वाले अत्याचार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालिका शिक्षा ,
वृक्षारोपण किये जाने पर प्रदूषण नियंत्रण, प्रदूषण से पर्यावरण पर होने वाले प्रभाव आदि थे।