बिहार दिवस 2025 के तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुआ भव्य समारोह



**
जहानाबाद
बिहार दिवस 2025 के अवसर पर जिले में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रमों के आखिरी दिन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स,मल्लहचक में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वैश्विक स्तर पर बिहार की संस्कृति व इतिहास ,स्वर्णिम भविष्य व राज्य को बेहतर बनाना,नई पीढ़ी को राज्य के विकास में भागीदारी करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह बिहार दिवस का आयोजन किया जाता है। आज बिहार दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय, माननीय विधायक जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र श्री कुमार कृष्ण मोहन उर्फ श्री सुदय यादव, माननीय विधायक घोसी विधान सभा क्षेत्र श्री राम बाली सिंह यादव, माननीय सांसद प्रतिनिधि श्री धर्मपाल यादव, श्री अजय देव जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति उपाध्यक्ष, श्री दिलीप कुशवाहा जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति उपाध्यक्ष, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती रानी कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिलेवासियों को जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम सभी को बिहार दिवस की शुभकामना दी। साथ ही बिहार के गौरवशाली इतिहास तथा स्वर्णिम भविष्य पर प्रकाश डाला। जिला पदाधिकारी ने सभी को बताया बिहार प्रगति पथ पर अग्रसर है। उसी प्रकार जिले के प्रगति के लिए भी सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। जिला पदाधिकारी ने प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए योजनाओं के घोषणा की स्वीकृति एवं उन योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी लोगों से साझा की ।
जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में रक्तदान की महता से भी लोगों को अवगत कराया तथा लोगों से स्वैच्छिक रक्तदान की अपील की।
माननीय विधायक जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र श्री कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव द्वारा लोगों को बिहार दिवस की शुभेच्छा दी गई एवं अपने विचार लोगों के साथ साझा किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित संसद प्रतिनिधि श्री धर्मपाल यादव,जिला परिषद् अध्यक्षा श्रीमती रानी कुमारी, जिला कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री दिलीप कुशवाहा एवं श्री अजय देव द्वारा भी लोगों को बिहार दिवस की शुभकामना दी गई तथा जहानाबाद की प्रगति के लिए अपने विचार रखे गए।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा स्टाल प्रदर्शनी भी आयोजित की गई थी जिसमें कल 11 विभागों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इस स्टॉल प्रदर्शनी में जिला उद्योग विभाग, जिला कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग , दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, यातायात, साइबर सुरक्षा, जिला परिवहन विभाग ,जीविका शिक्षा विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण तथा खेल विभाग ने विभाग द्वारा चलाई जा रही सरकारी कल्याणकारी एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं के साथ उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया ।जहानाबाद में खेल विभाग के स्टॉल पर भारोतोलन, स्केटिंग एवं एथलेटिक्स के बैटरी टेस्ट का भी आयोजन किया गया एवं 25 प्रतिभागियों को पंजीकृत किया गया। जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे के द्वारा सभी स्टॉल का निरीक्षण किया गया एवं माननीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजनो के द्वारा भी सभी स्टॉल का भ्रमण करते हुए विभाग की उपलब्धियां तथा योजनाओं की जानकारी ली गई।
बिहार दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोगों ने उठाया लुत्फ। शिक्षा विभाग तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।आज के कार्यक्रम में बिहार गीत की प्रस्तुति राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय, जहानाबाद के छात्राओं द्वारा किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जहानाबाद / मखदुमपुर/ घोसी/ काको, डॉ भीमराव अम्बेडकर बालिका आवासीय विद्यालय , दक्षिणी, काको, मुरलीधर इंटरस्तरीय विद्यालय, जहानाबाद, द. राइजिंग एकेडमी, जहानाबाद, द. सूरया वर्चस्व स्कूल, जहानाबाद के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। एन बी किड्स के बच्चियों ने शास्त्रीय नृत्य आधारित प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।इसके साथ ही स्मिता कुमारी एवं सावित्री सुमन द्वारा काव्य प्रस्तुति की गई। इसके अतिरिक्त आदित्य कुमार द्वारा थर्ड जेंडर के व्यथा पर आधारित बहुत ही सुंदर एकल एक्ट की प्रस्तुति की गई। साथ ही श्री अवधेश कुमार, सिपाही नंबर 457 द्वारा भी देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में बिहार दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता यथा रंगोली प्रतियोगिता,क्विज प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता आदि के विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पारा ओलंपिक खेलाडियो को, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को, जिला एवं अनुमंडल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को अपर समाहर्ता एवं उप विकास आयुक्त द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में अपर समाहर्ता द्वारा सभी को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता विभागीय जांच श्री विनय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिन्हा,भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्रीमती चांदनी कुमारी,जिला कला संस्कृति पदाधिकारी श्रीमती चांदनी कुमारी , सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्रीमती पूनम कुमारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्रीमती शिल्पी आनंद, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग श्रीमती माला कुमारी , सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्री रोहित मिश्रा, जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे श्री अमित कुमार, एवं अन्य उपस्थित थे। बिहार दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी भवनों को नीली रोशनी से सजाया गया है।