बिहार दिवस 2025 के अवसर पर आयोजित मिनी मैराथन दौड में जिला पदाधिकारी तथा आरक्षी अधीक्षक ने भी लिया भाग



जहानाबाद
बिहार दिवस 2025 के अवसर पर जिले में मिनी मैराथन आयोजित की गई जिसमें लोगों ने हर्ष एवं उल्लास के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद प्रताप सिंह के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित यह मैराथन दौड़ कन्नौदी मोड़ से शुरू होकर गांधी मैदान में समाप्त हुई। इस मैराथन की शुरुआत जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। प्रतिभागियों द्वारा दृढ़ संकल्पित होकर इस मैराथन को पूरा किया गया। बताते चलें कि मैराथन दौड़ में 16 वर्ष के आयु से अधिक के महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । प्रतिभागियों का जोश बढ़ाने एवं हौसला अफजाई हेतु जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य वरीय पदाधिकारियों ने भी दौड़ लगाई ।
इस मिनी मैराथन में विजेताओं को जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रॉफी एवं प्रोत्साहन राशि पुरस्कार स्वरूप भेंट की गई ।इस मैराथन में पुरुष श्रेणी में प्रथम स्थान नीतीश कुमार ,द्वितीय स्थान सुरेंद्र कुमार एवं तृतीय स्थान सौरव राज ने प्राप्त किया । महिला श्रेणी में डाली कुमारी ने प्रथम स्थान ,गूंजा कुमारी ने द्वितीय स्थान तथा स्वीटी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसके अतिरिक्त प्रथम 25 स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को मैराथन में हिस्सा लेने के लिए आभार व्यक्त किया गया ।साथ ही अपील की गई के वे नशे जैसे सामाजिक दुष्प्रभाव से स्वयं को पृथक कर उज्जवल एवं विकसित बिहार बनाने में सहयोग करे और जिले की प्रगति का हिस्सा बने। इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा सभी आम जनों से अपील की गई कि 22 मार्च 2025 को बिहार दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मल्लहचक, में आयोजित हो रहे रक्तदान शिविर के हिस्सा बनें ।रक्तदान एक सर्वश्रेष्ठ दान है। आपके द्वारा किया किया रक्तदान एक नही अनेको जीवन बचा सकता है। इसलिये नियमित रूप से रक्तदान कीजिये।
आप रक्तदान द्वारा ऐसे अनेक लोगों का जीवन बचाकर एक पुण्य कार्य के भागीदार बन सकते हैं। अतः निःसंकोच होकर रक्तदान कीजिये, और सामाजिक सहायता के इस कार्य में अपनी भागीदारी दीजिए।
इस अवसर पर उप विकास आयुक श्री धनंजय कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच श्री विनय कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद,अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिन्हा , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिंह,पुलिस उपाधीक्षक यातयात, पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना, जिला पंचायती राज पदाधिकरी श्री धनंजय त्रिपाठी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्रीमती पूनम कुमारी, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण श्रीमती माला कुमारी , जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्रीमती शिल्पी आनंद, वरीय उप समाहर्त होमा इरफान, वरीय उप समाहर्ता, सुश्री नेहा कुमारी , जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्रीमती चांदनी कुमारी एवं अन्य पदाधिकारीगण, पुलिस कर्मी गण उपस्थित थे।