भाकपा माले कार्यालय जहानाबाद में शहीद ए आजम भगत सिंह का 95वां शहादत दिवस मनाया


जहानाबाद
भाकपा माले कार्यालय जहानाबाद में शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का 95वां शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्व प्रथम 2 मिनट का मौन रखा गया। तत्यपश्चात शहीद ए आजम भगत सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कामरेड रामबली सिंह यादव( घोसी विधायक )कां बसी अहमद, कामरेड मुकेश पासवान कामरेड अविनाश पासवान, कॉ राम उदय कुमार कामरेड गरीबन दास सहित दर्जनों नेताओं ने किया। इस अवसर पर नेताओं ने 23 मार्च 1931 शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को बलिदान का दिन तथा देश की आजादी के लिए अपार त्याग की बात करते हुए गैर बराबरी व शोषण ,वंधुत्व, शांति प्रेम का पुरोधा बताया आगे नेताओं ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार पूरे देश में फासीवाद और सांप्रदायिकता को बढ़ावा देकर देश में नफरत फैला रही है ।साथ ही संविधान और लोकतंत्र पर हमला कर रही है।उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि भाजपा के खतरनाक एजेंडा हिंदू मुस्लिम व,सांप्रदायिक के खिलाफ नफरत हिंसा की राजनीति के खिलाफ उठ खड़ा होना ही आज उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।