अति प्राचीन कालीन ठाकुरवाडी में अधिवक्ता रमेश प्रसाद ने पहली वार कराया फूलों कि होली


जहानाबाद
जहानाबाद दरधा यमुना संगम स्थित अति प्राचीन ठाकुरबारी में ठाकुर जी के साथ अबीर गुलाल एवं फूलों की होली खेली गयी! यह ठाकुरवाडीकी रख रखाव के अभाव में स्थिति जर्जर हो रहा था कुछ भक्तों के सहयोग से मंदिर का जिर्णोद्धार कराया गया है ।
ठाकुरवाडी के पुजारी टुन्नु पंडित कि अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का आयोजन ठाकुरवाली मंदिर जीर्णोद्धार समिति के रमेश प्रसाद अधिवक्ता के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर रंजीत केसरी , अजय कुमार, रिषव कुमार,,आंनद जी , सोनु , अंकित , ,अर्जुन गिरी , वीर सिन्हा ,निक्की सिन्हा का कार्यक्रम में अहम भूमिका था ।
आज इस ठाकुरबारी में ठाकुर जी के साथ फूलों की होली खेली गई जो आपको ब्रज में वृंदावन में मथुरा में देखने को मिलता था वह आज जहानाबाद में प्रथम बार कराया गया इस होली कार्यक्रम में बहुत सारे जहानाबाद के श्रद्धालु महिला एवं पुरुष सम्मिलित हुए और ठाकुर जी के साथ होली का आनंद उठाये भक्तो ने टोकरी से फूल भर कर कान्हा जी को अप्रित किये! ठाकुर जी से होली खेलने के पश्चात सभी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाये और सुख शांति एवं समृद्धि एवं भाईचारे का संदेश दिए और अंत में आरती मंगल के बाद प्रसाद वितरण किया गया ! फूलों का बरसात कर ठाकुर जी को आनंदित किया गया और आशीर्वाद ग्रहण किया !