अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम




जहानाबाद
हम सभी अवगत हैं कि प्रत्येक वर्ष 08 मार्च को विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान एवं उनकी आर्थिक, राजनीतिक एवं सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर यह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का थीम *सभी महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए अधिकार , समानता एवं सशक्तिकरण है।* आज दिनांक 08 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कला,संस्कृति एवं युवा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास निगम के संयुक्त सौजन्य से जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह का शुभारंभ माननीय सदस्य बिहार विधान पार्षद डॉ० प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय, पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द प्रताप सिंह, माननीय विधायक, जहानाबाद श्री कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सूदय यादव एवं नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती रूपा देवी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस सम्मान समारोह में जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को जिला पदाधिकारी एवं आगत अतिथियों द्वारा “नायिका पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। साथ ही उन सभी को भेंट स्वरूप स्मार्ट वॉच भी दिया गया। इस भव्य समारोह में विभिन्न विद्यालयों से आई छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। जिला पदाधिकारी द्वारा साहित्यकार श्रीमती सावित्री सुमन, महिला खिलाड़ी सुश्री मोनिका शर्मा तथा महिला उद्यमी श्रीमती प्रियंका कुमारी को नायिका पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस पावन अवसर पर उपस्थित सभा को महिलाओं पर आधारित लघु फिल्में तथा बहु चर्चित फिल्म ” लापता लेडीज़” का प्रदर्शन भी किया गया ।
उक्त अवसर पर माननीय सदस्य बिहार विधान पार्षद डॉ० प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय, पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द प्रताप सिंह, माननीय विधायक, जहानाबाद श्री कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सूदय यादव, नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती रूपा देवी, बीसुत्री उपाध्यक्ष श्री दिलीप कुशवाहा, माननीय सांसद प्रतिनिधि श्री धर्मपाल सिंह यादव सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।