46 वीं जूनियर बालक राष्ट्रीय हैण्डबाॅल प्रतियोगिता कि तैयारी तेजी में , 28 राज्यो के 600 खिलाड़ी आयेगे जहानाबाद


*अबतक तमिलनाडु, हिमाचल, तेलंगाना , दमन दीप ,चंडीगढ का टीम पहुंच गया जहानाबाद*
*हैण्डबाॅल के नेशनल खेल का उद्घाटन 26 मार्च के संध्या 4 बजे से होगा ,जबकि समापन 30 मार्च को होगा ।*
जहानाबाद
जहानाबाद जिला में पहली वार स्थानीय गांधी मैदान में 26 मार्च से 30 मार्च तक होगा । 46वी जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन। इस राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में 28 राज्यो के लगभग 600 खिलाडी लेगे भाग।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डा एस के सुनील ,उपाध्यक्ष डा एस के सुनील , सदस्य आलोक कुमार , इस आयोजन समिति के संयोजक डा निरंजन केशव प्रिंस ने कार्यक्रम स्थल ,भोजन स्थल ,तथा आवासन स्थल का निरीक्षण किया ।
आयोजन समिति के सचिव संतोष श्रीवास्तव के अनुसार मुख्य स्थल गांधी मैदान जहानाबाद है ।जहां 26 को संध्या 5 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन होगा ,जबकि कार्यक्रम का समापन 30 मार्च को होगा ।
समाचार प्रेषण तक तमिलनाडु, हिमाचल ,तेलंगाना ,दमन दीप,तथा चंडीगढ का टीम आवासन स्थल जहानाबाद आ गया है।
आयोजन समिति के सचिव संतोष श्रीवास्तव के अनुसार आने वाले खिलाडियो का आवासन कि व्यवस्था मां कमला चन्द्रिका जी टीचर ट्रेनिंग कालेज नौरू ,सिद्धार्थ टीचर ट्रेनिंग कालेज तथा भानो देवी नर्सिंग ट्रेनिंग कालेज , बैरागीबाग में किया गया है। राष्ट्रीय स्तर के खेल में भाग लेने के लिए जिन राज्य के खिलाड़ी भाग ले रहे है । उनमें शामिल है ।
1)बिहार
2)हिमाचल प्रदेश, 3)तमिलनाडु,
4)तेलंगाना, 5)उत्तराखंड,
6)पंजाब,
7)ओडिशा,
8)केरल,
9)कर्नाटक
10)दमन और दीव,
11)छत्तीसगढ़,
12)जम्मू कश्मीर,
13)चंडीगढ़,
14)पश्चिम बंगाल,
15)आंध्र प्रदेश,
16) उत्तर प्रदेश,
17)मध्य प्रदेश,
18)दिल्ली,
19)झारखंड,
20)असम,
21)दादर नागर हवेली,
22)गुजरात
23)हरियाणा
24)महाराष्ट्र,
25)मुंबई हैंडबॉल अकादमी,
26)पांडिचेरी
27)राजस्थान
28)त्रिपुरा