46 वी नेशनल जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन टीमों ने जीत को लेकर लगाया जोर




बिहार सरकार के मंत्री डा संतोष कुमार सुमन सहित कई राजनेता एवं वरीय पदाधिकारी खिलाड़ियों से मिले।
जहानाबाद
जहानाबाद के गांधी मैदान में आयोजित 46 वी नेशनल जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन अपने अपने लीग के मैच जीतने को लेकर कई राज्य की टीम ने कड़ी मशक्कत की । बिहार , दिल्ली , हरियाणा , मध्यप्रदेश , पंजाब उत्तर प्रदेश , हिमाचल , जम्मू ने अपना विजय अभियान जारी रखा। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बिहार राज्य एवं जहानाबाद हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित इस 5 दिवसीय प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन प्रमोद कुमार चंद्रवंशी विधान पार्षद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसलाफजई की । गणमान्य लोगों एवं हैंडबॉल संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठकर मैच का आनंद लिया। पूरे दिन लगातार जारी मैच में कई राजनेता एवं अधिकारी पहुंच खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामना दी जिसमें अपर समाहर्ता जहानाबाद ब्रजेश कुमार एवं राकेश कुमार वरीय उप समाहर्ता कंचन झा , अजय सिंह टुन्नू जिला पार्षद जिला कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा , प्रदेश महासचिव जदयू कमलेश चंद्रवंशी, प्रधान महासचिव राजद परमहंस राय , पूर्व जिला पार्षद कृष्ण कुमार , पूर्व एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव , पूर्व प्राचार्य डॉ उमाशंकर सुमन , हम नेता श्रीनिवास जी उर्फ बंटी अध्यक्ष जहानाबाद जिला शिक्षक संघ शंभु शंकर अनिल ठाकुर महामंत्री भाजपा सोहन प्रसाद ककू आचार्य रंगनाथ शर्मा सहित अन्य शामिल रहे।
संध्याकालीन सत्र में दिल्ली हैंडबॉल सचिव शिवाजी सर , फेडरेशन तकनीकी समिति के चेयरमैन रमाशंकर शर्मा , बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा आयोजन अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार , उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह , वैद्यनाथ निर्माण इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक निरंजन केशव प्रिंस रेडक्रॉस के सचिव राजकिशोर शर्मा, हैपी माइंड पब्लिक स्कूल के निदेशक गौतम पराशर, बिहार हैंडबॉल के कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद , जहानाबाद जिला सचिव आलोक कुमार एवं आयोजन सचिव संतोष श्रीवास्तव सहित अन्य ने मैच के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
बेहतर आयोजन को लेकर जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग आयोजन समिति को मिल रहा है।