46 वी जूनियर बालक नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम घोषित






26 से 30 मार्च तक जहानाबाद में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी 20 सदस्यीय दल
जहानाबाद
बिहार के जहानाबाद में 26 से 30 मार्च तक आयोजित 46 वी जूनियर बालक राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 20 सदस्यीय बिहार टीम की घोषणा सोमवार को हुई। पटना के मनेर में आयोजित 24 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा के नेतृत्व में चयन समिति द्वारा टीम की घोषणा की गई । 20 सदस्यीय टीम में 18 खिलाड़ी , एक प्रशिक्षक एवं एक टीम मैनेजर शामिल है। बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ने बताया कि बिहार टीम के टीम मैनेजर बाला जी जहानाबाद जबकि आवासीय प्रशिक्षण में टीम को प्रशिक्षित करने वाले संजीव कुमार बिहार टीम के प्रशिक्षक नियुक्त किए गए है। टीम के खिलाड़ी नीतीश कुमार , प्रिंस कुमार , अनुराग कुमार बेगूसराय, सचिन कुमार , मुकेश कुमार , राजीव कुमार नवादा , नीतीश , इंद्रजीत , मुन्ना कुमार पटना , आदित्य , अमन , आलोक कुमार , अमन कुमार जहानाबाद, नीतीश शेखपुरा , सचिन कुमार भोजपुर , शिवम कुमार सारण , अभिषेक भारती सीवान , अमर कुमार मधेपुरा शामिल है। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ एस के सुनील, उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह, कन्वीनर निरंजन केशव प्रिंस, आयोजन सचिव श्री संतोष श्रीवास्तव, आयोजन सदस्य एवं जिला हैंडबॉल संघ के सचिव श्री आलोक कुमार, बिहार हैंडबॉल संघ के कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद, चंदन कुमार , संजीव कुमार , रितेश कुमार सिंह , अभिषेक कुमार सिंह सहित सभी ने आयोजन से संबंधित खेल मैदान गांधी मैदान अवसान स्थल मां कमला चंद्रिका टीचर ट्रेनिंग कॉलेज एवं सिद्धार्थ टीचर ट्रेनिंग कॉलेज निरीक्षण किया