159 बटालियन सीआरपीएफ ने सुकमा के ग्राम मिसमा में किया सामग्री का वितरण


सुकमा ।159 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट कुमार मयंक के मार्गदर्शन में सीआरपीएफ के द्वारा अति नक्सलआ प्रभावित क्षेत्र सुकमा के ग्राम मिसमा के ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों एवं असहायों के
बीच सीआरपीएफ के द्वारा निःशुल्क बूड़े बुर्जुगों को कंबल, गम्छा,लूंगी,बच्चों को स्कूल बैग,
पेन एवं पेन्सिल बॉक्स, महिलाओं को बर्तन, साड़ी एवं नौजवानों को साईकिल, पानी का ड्रम एवं खेलने के लिए क्रिकेट किट इत्यादी का वितरण किया गया एवं निःशुल्क ईलाज कर
दवाईयों का वितरण किया गया ।
उक्त बातों की जानकारी देते हुए 159 बटालियन सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी लोकेश कुमार ने बताया कि सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत इस तरह का कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों के अंदर सुरक्षा का भाव उत्पन्न करना एवं केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने के साथ-साथ ग्रामीणों एवं प्रशासन के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है और मुझे खुशी है कि आप लोगों ने यहाँ बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर 159 बटालियन के एफ/159 मिसमा के कम्पनी कमाण्डर अतिकुर रहमान खान, सहायक कमांडेण्ट तथा
बटालियन के अन्य जवानों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया तथा ग्रामीण जनता
द्वारा सीआरपीएफ के इस जनहित कार्य के लिये काफी सराहना की गई।