टीवी मुक्त पंचायत पहल कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक आयोजित


जहानाबाद
राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीवी मुक्त पंचायत पहल कार्यक्रम की सफलता को लेकर सिविल सर्जन जहानाबाद की अध्यक्षता में राज्य से आए मुख्य प्रशिक्षक के रूप में डॉ रणवीर चौधरी की उपस्थिति में शालीमार रेस्ट हाउस जहानाबाद में अंतर्गत प्रत्येक प्रखंड से एवं सदर अस्पताल से दो एएनएम का सी-टीबी (टीबी स्किन टेस्ट) का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया और (टीबी स्किन टेस्ट) का शुभारंभ किया गया। जिसमें जिले के यक्ष्मा पदाधिकारी,डीपीएम , एपिडेमियोलॉजिस्ट,अन्य अधिकारी कर्मी उपस्थित हुए। सिविल सर्जन महोदय ने कहा कि जिले के सभी क्षेत्रों में टीबी मरीजों का जॉच अधिक से अधिक बढ़ाया जाना चाहिए तभी जिले के टीबी नोटिफिकेशन में वृद्धि होगी।डॉ बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि टेस्ट के लिए10 ऐसे व्यक्ति को बुलाया गया जो 17 साल से अधिक आयु के थे और टीबी रोगी के संपर्क में थे। इन्हे टेस्ट किया गया और 48 घंटे बाद जिला यक्ष्मा केंद्र में रिव्यू के लिए बुलाया गया।टीबी यदि टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया तो tpt की दवा शुरू करनी होगी।
(टीबी स्किन टेस्ट)व्यक्तियों में टीबी जीवाणुओं की पहचान करने की नई तकनीक है जिसे टीबी इन्फेक्शन में सुगमतापूर्वक यक्ष्मा की पहचान करने हेतु लॉन्च किया गया।