स्वच्छता जागरूकता सेमिनार का हुआ आयोजन।



जहानाबाद
एस.एस. कॉलेज , जहानाबाद के एन. एस. एस इकाई एवं गंगा सुरक्षा समिति, जहानाबाद के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता जागरूकता सेमिनार का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अपने प्रेरक संबोधन में उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार ने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में स्वास्थ्य कारणों से स्वच्छता का महत्व और अधिक बढ़ गया है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे सुंदर परिवेश के निर्माण में स्वच्छता का विशेष महत्व है। उन्होंने लगातार स्वच्छता अभियान चलाये जाने पर जोर दिया। इसके लिए उन्होंने लोगों में आत्मचेतना का होना जरूरी बताया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो० प्रवीण दीपक ने बताया कि हमारे स्वयंसेवकों ने आत्मप्रेरित होकर पूरे उत्साह के साथ शहर में अनेकों बार सफाई अभियान चलाया है। जिला परियोजना पदाधिकारी” नमामि गंगे” अमित कुमार ने कहा कि हमारी नदियों ने सदियों से मानव सभ्यता का पालन पोषण किया है। हमें भी मां सदृश इन नदियों को निर्मल व अविरल बनाए रखने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों से मुखातिब होते हुए पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो० डॉ० कृष्णानंद ने कहा कि स्वच्छता स्वस्थ व समृद्ध समाज के निर्माण के लिए आवश्यक आधारभूत तत्व है। स्वच्छता सेमिनार में भाग लेने वालों में डॉ० सुनीता तिवारी , डॉ० रागिनी सिन्हा , डॉ० सुधांशु कुमार , डॉ० मधु सिंह आदि शामिल रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ० श्रीनाथ शर्मा ने किया।