स्व. जगलाल चौधरी, महाराजा सुहेलदेव पासी ,एवं महाराजा छिता पासी की मनाई गई जयंती


जहानाबाद
मंगलम मैरिज हॉल के सभागार में बाबू जगलाल चौधरी जयंती, एवं महाराजा सुहेलदेव पासी, तथा महाराजा छिता पासी जी की भव्य जयंती मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता एससी /एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी (प्रधानाध्यापक )ने की।, मुख्य अतिथि सह उद्घाटन कर्ता बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर माननीय उदय नारायण चौधरी जी द्वारा विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम तीनों महापुरुषों के छायाचित्र पर पुष्पांजलि /माल्यार्पण अर्पित किए। तदोपरांत अतिथियों को अंगवस्त्र, फूल- माला एवं बुके से सम्मानित किया गया ।वही कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बुद्धिजीवी भाई-बहनों अभिभावकों को भी फूल माला से सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी जी ने कहा कि पासी समाज महाराजाओं का वंशज है ,जिसने अंग्रेजों से स्वतंत्रता आंदोलन में लड़ाई लड़ी ।वही बाबू जगलाल चौधरी ने एमबीबीएस की पढ़ाई छोड़कर आजादी की लड़ाई में कूद पड़े और इन्होंने अपने जवान बेटे को भी अंग्रेजों की लड़ाई में शहादत देनी पड़ी। बाबू जगलाल चौधरी देश और समाज के लिए समर्पित व्यक्ति थे। जिनकी जितनी भी चर्चा की जाए कम होगी, वही अध्यक्षीय भाषण देते हुए डॉ अरविंद चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब के तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो को आत्मसात करने की जरूरत है। तथा पाखंड एवं अंधविश्वास से मुक्त होने की जरूरत है। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा आभा रानी जी, सुधीर चौधरी, लाल मोहन चौधरी, राजद के जिला अध्यक्ष महेश ठाकुर ,प्रधान महासचिव परमहंस राय, जिला प्रवक्ता पप्पू जी, सांसद प्रतिनिधि धर्मपाल सिंह यादव, महासचिव विनोद यादव ,पूर्व मुखिया हरिलाल यादव ,जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण कुमार चौधरी, शिवकुमार चौधरी, राजकुमार निराला, आर.के. चौधरी, कंचन चौधरी ,अनिल चौधरी, संजय चौधरी, वीरेंद्र चौधरी ,सच्चिदानंद चौधरी, शशि चौधरी, कुमार विजय चौधरी, सूर्यकांत पासी, सत्येंद्र चौधरी, बिजेंद्र चौधरी ,रिंकी कुमारी, सुषमा निराला ,सुरेश चौधरी, रामजीवन पासवान, अनिल चौधरी ,नीलकमल चौधरी, सुनील चौधरी, शोपाल चौधरी, फेकन चौधरी, समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।