सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को सफल बनाने को की गई बैठक


मखदुमपुर (जहानाबाद)
आज मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के निर्देशानुसार प्रखंड संसाधन केंद्र मखदुमपुर में, शिक्षा विभाग के दो सौ पचास से अधिक प्रधान शिक्षक,पचास जीविका कर्मी एवं करीब एक सौ आशा कार्यकर्ताओं अलग अलग जगहों पर सर्व जन दवा सेवन कार्यक्रम को लेकर उन्मुखीकरण किया गया ,प्रशिक्षण में सभी को बताया गया की दस फरबरी से प्रखंड के सभी क्षेत्रों में फाइलेरिया की रोकथाम के लिये दवा खिलाई जानी है ,दो साल से 5 साल तक एक एल्बेंडाजोल एवं एक फाइलेरिया की गोली खानी है ,छः साल से चौदह साल तक एक एल्बेंडाजोल एवं दो फाइलेरिया की गोली खानी है ,पंद्रह साल से ऊपर के सभी लोगो को एक एल्बेंडाजोल एवं तीन फाइलेरिया की गोली खानी है .साथ ही बताया गया कि दवा खाना खाने के बाद ही खानी है, भूखे पेट इन दवाओं की सेवन नही करनी है । गर्भवती महिला, दो साल से छोटे बच्चे एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को ये दवा नहीं खानी है।
प्रशिक्षक के रूप में पिरामल से संतोष कुमार ,रविवरंजन कुमार डब्लू एच ओ से वेंकटेश कुमार,सी फार से पल्लवी कुमार ,संजय कुमार एवं वी सी एम् विकास कुमार आदि उपस्थित थे ।