समाजिक आंदोलन से जुडे गांधी मैदान के ललन जी ने समाज को दिया नया संदेश , मां का श्राद्ध वैदिक रीति से किया


जहानाबाद
गांधी मैदान निवासी एवम समाजिक आंदोलन से जुडे मारकंडे कुमार आजाद उर्फ ललन तथा बीएसएफ के कमांडेंट अंतर्यामी कुमार जी के माता जी के निधन के उपरांत वैदिक रीति के अनुसार तीन दिवसीय शांति यज्ञ का आयोजन उनके निवास स्थान पर आचार्य प्रकाश चन्द्र आर्य जी के आचार्यत्व में किया गया । जिसमें दिवंगत आत्मा के शांति और सद्गति के लिए प्रार्थना करते हुए चारों वेदों से संकलित मंत्रो के माध्यम से यज्ञ में आहुति प्रदान की गई।
कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार को कार्यक्रम का समापन शांति पाठ और श्रद्धांजलि अर्पित कर हुआ । जिसमें उनके सभी परिजन के अलावे शहर के गणमान्य लोग में पूर्व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवम कांग्रेस कमिटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा राम जतन सिन्हा , जहानाबाद के पूर्व सांसद डा जगदीश शर्मा , पूर्व मंत्री अभीराम शर्मा , प्रसिद्ध चिकित्सक डा गिरिजेश कुमार, जहानाबाद के निवर्तमान एसडीपीओ एवम वर्तमान मे हम के नेता प्रभात भूषण श्रीवास्तव , हम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा विरेन्द्र कुमार सिंह , दिलीप कुमार जी होटल पनास भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत शर्मा ,शिक्षाविद एवम हम नेता डा एस के सुनील , जद यु नेता निरंजन केशव उर्फ प्रिंस, वरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेस शर्मा, अरविन्द शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए।