श्याम स्कूल ऑफ नर्सिंग का मना आठवां वार्षिकोत्सव


*श्याम स्कूल आफ नर्सिंग कोड़ौना में महाविद्यालय का आठवां सालगिरह महोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मानवाधिकार संरक्षण आयोग के सचिव जितेंद्र पाठक एवं विधान पार्षद जीवन कुमार के प्रतिनिधि प्रोफेसर कृष्ण मुरारी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा अनेकों प्रकार के भावनात्मक एवं समाज को संदेश देने वाले कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने अपनी मनमोहक अदाओं से उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का दिल जीत लिया। बता अतिथि जितेंद्र पाठक ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से महाविद्यालय के बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा। वही इस अवसर पर बोलते हुए प्रोफेसर कृष्ण मुरारी ने कहा श्याम स्कूल ऑफ नर्सिंग न सिर्फ बच्चों में तकनीकी शिक्षा का सृजन कर रोजगारोन्मुखी व्यवस्था की ओर ले जा रहा है बल्कि समाज के प्रति भी अपनी जागरूक भूमिका का सतत निर्वहन कर रहा है। बीते कई दिनों से महाविद्यालय में अनेक प्रकार के खेलकूद कार्यक्रमों का भी आयोजन चल रहा था जिसमें ऊंची कूद, लंबी कूद, दौड़, वॉलीबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, कैरम समेत दर्जनों प्रकार के खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। महाविद्यालय के संचालक उज्जवल कुमार ने कहा कि हमारा मकसद पैसा कमाना नहीं बल्कि जहां बच्चों में तकनीकी शिक्षा के माध्यम से रोजगार पैदा करना है वही उन्हें समाज के लिए उपयोगी भी बनाना है । हम इसके माध्यम से समाज की सेवा का कार्य भी कर रहे हैं। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की निर्देशिका प्रेमालता कुमारी ने किया।*