श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में नियोजन -सह – व्यावसायिक मार्ग दर्शन कार्यशाला में नियोजन मेला का आयोजन


जहानाबाद
श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में नियोजन -सह- व्यावसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम स्कीम अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय (नियोजन मेला) जिला नियोजनालय, जहानाबाद द्वारा किया गया।
सुश्री आकृति कुमारी जिला नियोजन पदाधिकारी जहानाबाद द्वारा स्वागत भाषण देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी, द्वारा नियोजन पक्ष के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई जिसमें एनसीएस पेट्रोल पर निबंधन की प्रक्रिया के बारे में बताया गया तथा रोजगार प्राप्त करने की जानकारी कैसे प्राप्त करना है, किस प्रकार प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है, दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के मौके इत्यादि की जानकारी अभ्यर्थियों के साथ साझा की गई। साथ ही साथ जिला नियोजनालय, जहानाबाद द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे- टूल किट, स्टडी आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।
विदित हो कि इस मेला का उद्घाटन संयुक्त रूप से श्री सतीश कुमार, माननीय विधायक (मखदुमपुर), श्री ब्रजेश कुमार, अपर समाहर्त्ता, श्री मृत्युंजय कुमार झा, श्रम अधीक्षक जहानाबाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।
इस नियोजन मेला के सफल आयोजन में संतोष कुमार जिला कौशल प्रबंधक, श्री नवीन कुमार जिला कौशल विशेषज्ञ, श्रीमती आरती देवी निम्नवर्गीय लिपिक, श्री अजीत कुमार, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, श्री रंजीत कुमार कार्यालय परिचारी एवं श्री रामबाबु सहित कार्यालय के सभी कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा अंत में इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।