शकूराबाद थाना परिसर में पुलिस सप्ताह कार्यक्रम का किया गया आयोजन।


रतनी फरीदपुर (जहानाबाद)
विभाग द्वारा पुरे बिहार में पुलिस सप्ताह कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत समाज में फैल रही बुराइयों को दूर करने के उद्देश्य से तरह-तरह के कार्यक्रम किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज बृहस्पतिवार को शकूराबाद थाना परिसर में थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह के नेतृत्व पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
वही थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार सरकार पुलिस विभाग के निर्देशानुसार आज थाना परिसर में पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति,बाल विवाह एवं दहेज प्रथा से कैसे मुक्ति मिलेगी। तथा नशा सेवन करने वाले कई रोगों से ग्रसीत हो जातें हैं,साथ ही साथ नशा सेवन करने वालों के परिवार भी सुख और शांति से जीवन यापन नहीं कर पाते हैं।
उन्होंने बताया कि लोगों से अपील करता हूं कि नशा सेवन,बाल विवाह तथा दहेज प्रथा से दूर रहें।यह सभी कानूनन अपराध है,इन सभी से दुर रहने की आवश्यकता है। वही कार्यक्रम में ज्ञान ज्योति स्कूल के बच्चों ने भी नाटक के माध्यम से लोगों को नशा से दुर रहने एवं बाल विवाह तथा दहेज प्रथा के खिलाफ अपनी कला के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। वही कार्यक्रम के उपरांत बच्चों को कौपी एवं कलम देकर थाना अध्यक्ष ने सम्मानित किया ।