शिक्षा जगत के महान हस्ती प्रो. (डॉ.)चंद्रिका प्रसाद यादव जी के निधन से दौड़ी शोक की लहर


जहानाबाद
जहानाबाद के महान शिक्षाविद, राजनीतिज्ञ, समाज सेवी स्व. चंद्रिका प्रसाद यादव जी के आकस्मिक निधन हो गया जो जहानाबाद के लिए एक अपूरणीय क्षति है, इन्होंने शिक्षा जगत में उल्लेखनीय कार्य करते हुए, कई मानक शिक्षण संस्थानों का स्थापना किया, जिससे हजारों हजार छात्राओं के भविष्य को सवारने में इन्होंने अहम भूमिका निभाया है। आज उनके चले जाने से पूरा जहानाबाद गमगीन है ,इनके बारे में जितनी भी बातें कही जाए कम होगा।इनके याद में आज दिनांक 20 फरवरी 2025 को रा. मध्य विद्यालय मांदिल में 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई किया। स्व. चंद्रिका प्रसाद यादव जी के दिवंगत आत्मा को शांति मिले तथा इस विकट दुख की घड़ी में उनके परिवार वालों को सहनशक्ति मिले ।शोक व्यक्त करने वालों में एससी /एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी( प्रधानाध्यापक), जिला सचिव रामजीवन पासवान,राजद के प्रधान महासचिव परमहंस राय, महासचिव विनोद यादव, उप मुखिया परमानंद यादव, धर्मवीर यादव,सहायक शिक्षक अरुण कुमार सिंह, शीला कुमारी, रानी अर्पणा, निशा कुमारी, सुनीता कुमारी, राकेश रंजन कुमार, सरिता कुमारी, सतीश सुंदरपुरी ,कुमारी चित्रांगदा, ऋषिकांत कुमार, कुमार नवनीत, गंगा पासवान, कंजीत मांझी ,समेत समेत समस्त विद्यालय परिवार।