शब्दवीणा “आया बसंत” कवि सम्मेलन में पढ़ी गयीं एक से बढ़कर एक रचनाएँ


ललित शंकर बने शब्दवीणा के बिहार प्रदेश साहित्य मंत्री*
जहानाबाद
राष्ट्रीय साहित्यिक-सह-सांस्कृतिक संस्था शब्दवीणा की जहानाबाद जिला समिति द्वारा स्वामी सहजानंद संग्रहालय, कोर्ट एरिया, जहानाबाद परिसर में ‘आया बसंत’ शब्दवीणा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष राजकिशोर शर्मा, शब्दवीणा की संस्थापक-सह-राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी, मुख्य अतिथि शब्दवीणा के प्रदेश संगठन मंत्री प्रो. डॉ. दीनानाथ, गया जिला अध्यक्ष जैनेन्द्र कुमार मालवीय, शब्दवीणा जहानाबाद जिला अध्यक्ष ललित शंकर पाठक, शब्दवीणा के वरिष्ठ सदस्य शिक्षाविद पी. के. मोहन, दीपक कुमार, संजय कुमार, चितरंजन चैनपुरा, रूबी कुमारी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। माँ शारदे की तस्वीर पर पुष्पांजलि दी। तत्पश्चात अनिल कुमार ने स्वरचित सरस्वती वंदन वंदना की सुमधुर प्रस्तुति दी। शब्दवीणा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रश्मि के नेतृत्व में सभी द्वारा सामूहिक रूप से गाये गये शब्दवीणा गीत से कार्यक्रम स्थल गुंजित हो उठा। जहानाबाद जिला अध्यक्ष ललित शंकर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रश्मि ने सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र प्रदान करके किया।
कवि सम्मेलन का संयोजन तथा समन्वयन शब्दवीणा जहानाबाद जिला अध्यक्ष ललित शंकर, जिला सचिव चितरंजन चैनपुरा, कोषाध्यक्ष रूबी कुमारी व अन्य ने सामूहिक रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकिशोर शर्मा ने की तथा संचालन वरिष्ठ कवि चितरंजन चैनपुरा ने किया।