देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा शिशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया



गया। रेड क्रॉस सोसाइटी, गया द्वारा “शिशु प्रदर्शनी” बेबी शो का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन  उपेंद्र नारायण सिंह द्वारा किया गया है।
तीन आयु वर्ग की श्रेणियों में विभाजित कर बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विभिन्न मापदंडों के अनुसार प्राप्त अंकों के आधार पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया है।आयु वर्ग 1 से कम की श्रेणी:
प्रथम: राजवीर सिंह, सुपुत्र नीतीश चंद्र
द्वितीय: मयंक राज सुपुत्र पीयूष रंजन,तृतीय: मयंक सुपुत्र राकेश कुमार रंजन,आयुवर्ग 1 से 3 वर्ष श्रेणी :
प्रथम: आद्विक शर्मा सुपुत्र आशीष शर्मा
द्वितीय: मोहम्मद इब्राहिम सुपुत्र अरशद इमाम
तृतीय: श्रीमिका सुपुत्री,अभिषेक कुमार।
आयुवर्ग 3 वर्ष से ऊपर श्रेणी:
प्रथम: आद्या शर्मा सुपुत्री आशीष शर्मा
द्वितीय: हमना रहमानी सुपुत्री सबदा बिन रहमानी
तृतीय: सिद्धिक कुमार सुपुत्र प्रियांशु कुमार,सभी प्रतिभागियों को मेडल, सहभागिता प्रमाण पत्र के साथ खिलौना भी प्रदान किया गया है। सारे बच्चों एवं माता- पिता इस आयोजन से काफी रोमांचित थे।निर्णायक मंडली में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋषिकेश कुमार, डॉ. उमेश कुमार, डॉ. किसलय पराग, डॉ. योगिता सिन्हा एवं डॉ. अणिमा वर्मा ने सभी बच्चों की जांच करने के उपरांत अपना निर्णय दिया है।
रेड क्रॉस गया की ओर से चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभात कुमार सिंहा, डा. अंबुज कुमार, ब्लड सेंटर के संयोजक डॉ. प्रदीप अग्रवाल, वाइस चेयरमैन डॉ. राम सरेख सिंह, कार्यालय कर्मी गौरव कुमार, राम कुमार मेहता, राम बरन यादव, रंजीत कुमार सहित अन्य सदस्यों ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
निर्णायक मंडली के सदस्यों द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया हू।इस कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ. तनवीर उस्मानी द्वारा किया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!