राष्ट्रपति पदक से सम्मानित शिक्षक स्व कुलदीप मोची के श्रद्धांजलि सभा में जुटे लोग


जहानाबाद
जहानाबाद के मौर्यनगर स्थित आवास पर एससी/ एसटी कर्मचारी संघ के कर्मठ एवं समर्पित पूर्व जिला अध्यक्ष आदरणीय स्व. कुलदीप मोची जी (राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत सेवानिवृत प्रधानाध्यापक) की श्राद्धकर्म/ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एससी/ एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी (प्रधानाध्यापक) ने किया।विदित हो कि इनकी मृत्यु दिनांक 24 जनवरी 2025 को हो गई थी। सर्वप्रथम कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एससी/ एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी द्वारा समेकित रूप से दीप प्रज्वलित कर बुद्ध मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। आदरणीय स्वर्गीय कुलदीप बाबू के सभी परिवारों के साथ-साथ
सैकड़ो उपस्थित लोगों ने स्व. कुलदीप मोची जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि/ श्रद्धांजलिअर्पित करते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर विस्तृत चर्चा की।उपस्थित लोगों ने कहा कि संघ और समाज से एक ऐसे महान व्यक्ति का देहांत हुआ है, जो संघ , और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।इन्हीं की कार्यकाल में अथक परिश्रम, प्रयास एवं समर्पण के कारण आज जहानाबाद के अंबेडकर चौक पर बाबासाहेब की आदम कद प्रतिमा विराजमान है।
अंत में 2 मिनट के मौन रखकर आदरणीय स्वर्गीय कुलदीप बाबू के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए तथागत बुद्ध से प्रार्थना की गई । साथ ही उपस्थित लोगों ने यह निर्णय लिया कि कुलदीप बाबू के नाम से एक संघ भवन का जल्द ही निर्माण कराया जाएगा, इसके लिए धनराशि की लोगों ने स्वेच्छा से घोषणा भी की।शोक सभा में भाग लेने वालों में समाजसेवी अशोक प्रियदर्शी ,एससी/ एसटी कर्मचारी संघ जहानाबाद के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी (प्रधानाध्यापक) जिला सचिव रामजीवन पासवान, उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद ,राम सिहासन दास, राजकुमार निराला, कोषाध्याय जयप्रकाश कुमार, बंसी दास,प्रखंड प्रभारी रामप्रवेश पासवान, वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव , विक्रमादित्य जी, रजत के जिला महासचिव विनोद यादव, महेंद्र चौधरी, डॉ अशोक पासवान ,मेघन मोची,शिवकुमार चौधरी, सत्येंद्र कु. पूर्व मुखिया अनिता कुमारी,सुरेश दास, नीलकमल चौधरी, अनिल कुमार, राकेश रंजन,राज कपूर राम, डॉ सुनैना कुमारी, गणित कुमार ,राजेंद्र दास के साथ-साथ इनके सुपुत्र अरविंद कुमार, दोनों सुपुत्री, एवं के साथ समस्त परिवार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।