रामकृष्ण परमहंस विद्यालय का मनाया गया 23वां वार्षिकोत्सव* *सुंदरकांड पाठ एवं होली गायन का हुआ भव्य आयोजन


जहानाबाद
जहानाबाद जिले का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान रामकृष्ण परमहंस विद्यालय जिसके 23 वर्ष पूरे हो गए 23 वां वार्षिकोत्सव
पूरे भक्ति भाव एवं विधि विधान के साथ मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय परिसर में सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया कहा जाता है कि इस कांड के पाठ करने से व्यक्ति को बल बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है इसलिए अधिकांश शुभ मौके पर या धार्मिक आयोजन में सुंदरकांड का पाठ निश्चित रूप से किया जाता है साथ ही साथ इस अवसर पर होली मिलन एवं होली गायन का भी आयोजन किया गया था जिसमें कलाकारों ने कई भक्ति गीत गजल एवं होली गाकर आए सभी अतिथियों को भाव विभोर कर दिया।। विद्यालय के चेयरमैन चंद्रभूषण कुमार उर्फ भोला बाबू ने आए सभी अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर मानस इंटरनेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ अरुण कुमार रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव समाजसेवी राजकिशोर शर्मा समाजसेवी इबरार अहमद वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव राजकुमार शर्मा शांतिकुंज पब्लिक स्कूल के रमेश कुमार प्रज्ञा भारती के राकेश कुमार सुभाष शर्मा अरविंद कुमार विद्यालय के नीपू कुमार सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे एवं सुंदरकांड पाठ एवं होली गायन का आनंद उठाया माहौल काफी खुशनुमा था इस अवसर पर प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया था रामकृष्ण परमहंस विद्यालय के 23वें वार्षिकोत्सव के मौके पर चेयरमैन चंद्रभूषण कुमार उर्फ भोला बाबू ने 23 वर्ष को याद करते हुए कहा की शुरुआत के दिनों में मुश्किल भरा सफर था मेहनत सही जज्बा और बेहतर शिक्षा के प्रति संकल्प आज रामकृष्ण परमहंस विद्यालय को इस मुकाम पर पहुंचाया है
जिसके फलस्वरुप आज इस विद्यालय के छात्र-छात्राएं देश और दुनिया में कई बड़े-बड़े पदों को सुशोभित कर रहे हैं और जब उनके बारे में जानकारी होती है जब उन बच्चों से मुलाकात होती है तो काफी गौरव का एहसास होता है उस समय यह लगता है कि हमारी मेहनत सफल हुई।