राजद ने प्रगति यात्रा के नाम पर शहर की नाकाबंदी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया , माले के दो विधायक समाहरणालय बैठक में पैदल पहुंचकर जताया विरोध


जहानाबाद
राजद प्रवक्ता डॉ शशि रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रगति यात्रा पर जहानाबाद पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तगड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार और जिला प्रशासन लोकतंत्र के असली मालिक आम जनता को माननीय मुख्यमंत्री से दूर रखने में सफल रहा। प्रगति यात्रा के नाम पर शहर की नाकेबंदी कर सरकार और जिला प्रशासन ने आम आवाम एवं गरीब जनता की दुर्गति कर दी। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जनता में उत्साह के बजाय कर्फ्यू जैसा माहौल कायम करने से आम लोगों में डर व दहशत का माहौल बना रहा। उन्होंने कहा कि ऐसा करने के पीछे की मंशा यह दर्शाती है कि बिहार के मुख्यमंत्री को आम जनता की नाराजगी का काफी डर सता रहा है। प्रगति यात्रा के नाम पर पिछले कई दिनों से शहर के गरीबों की झुग्गी झोपड़ी और फुटपाथ की दुकान हटाने का सिलसिला जारी था। उनकी रोजी-रोटी को बंद कर दिया गया। मुख्यमंत्री का आगमन के नाम पर शहर में किसी भी प्रकार के वाहनों की प्रवेश की अनुमति नहीं थी। शहर में मुख्यमंत्री का आगमन कर्फ्यू जैसी स्थिति की कहानी बयां कर रह थी। रोजी-रोटी का साधन बंद रहने से गरीब गुरबा लोग सरकार और प्रशासन को पूरे दिन कोसते रहे। माले के दो विधायक ने पैदल चलकर विरोध जताया । माले के अरवल विधायक महानंद जी तथा घोषी विधायक रामबली सिंह यादव ने समाहरणालय स्थित मुख्यमंत्री के बैठक में पैदल चलकर पहुंचे ।