राधा रानी के भक्ति के रंग में पुनपुन नदी के तट पर लोगो ने गोता लगाया


किजर (अरवल)
किंजर क्षेत्र धर्मपरायण ग्रामीण कुल पुरोहित दक्षिणावर्त मिश्रा, आयोजक श्री रमेश सिंह , पत्रकार सुशील प्रताप सिंह , मगध चेतना मंच के अनिल कुमार सिंह, डॉ. कुणाल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया मंच का उदघाट किया ।किंजर में राधा रानी के कार्यक्रम के साथ ही दूसरा दिन के भव्य पूजा-अर्चना,
अष्टभुजी दुर्गा माता एवं पंचमुखी बजरंगबली/हनुमान जी के प्राण- प्रतिष्ठा/प्रतिमा भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी स्थापना हेतु
,किंजर सूर्य मन्दिर सहित सम्पूर्ण किंजर क्षेत्र का माहौल आज दूसरे दिन भी भक्तिमय आज बना हुआ है। कारण की भगवान भास्कर मन्दिर के सट्टे उत्तर तरफ़ माता दुर्गा के अष्ठभुजी एवं महाबली श्रीराम भक्त बजरंगबली के पंचमुखी प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही माँ लक्ष्मी एवं भगवान श्री विष्णु जी का भी प्राण प्रतिष्ठा होना है।संध्या में बृंदावन से आये राधारानी का श्री कृष्ण लीला और दिनांक ७/ फ़रवरी को प्राण- प्रतिष्ठा एवं संध्या भण्डारा का आयोजन सुनिश्चित है,
किंजर पुनपुन नदी के पश्चिमी तट पर आयोजित होने वाला इस भव्य और भक्तिमय कार्यक्रम की शुरुआत कल कलश यात्रा से ही प्रारंभ है,
श्री रमेश सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम मे उनकी अर्धांगनी श्रीमति आशा सिंह, के अतिरिक्त महासुंदरी देवी, कमेशर सिंह, अभिलाषा सिंह, रविंदर सिंह, अराधना सिंह, सकेत सिंह, डॉ. रेशमी कुमारी, डॉ. कुणाल सिंह, अतुल सिंह, अनिल सिंह, समेन्द्र कुमार सिंह, ब्यूटी सिंह, पूर्व मुखिया जूली सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अनिकेत कुमार (छोटू सिंह) सीमा सिंह ,सुशील प्रताप सिंह , मीरा देवी, इन्दु देवी, विजयक सिंह, छोटी सिंह,मुरारी सिंह अनीता कुमारी , रजनीश कुमार , आर्यन, अवि, अदिति, अंकुश, चन्द्रशेख़ सिंह, आचार्य ब्राह्मण के रूप में विधि सम्मत पूजा करा रहे पंकज मिश्रा, रवि मिश्रा, चितरंजन मिश्रा,राकेश सिंह, बबलू सिंह, चुन्ना सिंह ,रजनीश कुमार,पूर्व वार्ड सदस्य निरा देवी ,सहित मगध चेतना मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह मुख्य रूप से शामिल है ।