देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

पुण्यतिथि पर पूर्व विधायक असगर हुसैन को लोगों ने किया स्मरण,श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को सराहा



जहानाबाद
     पूर्व विधायक असगर हुसैन की बारहवीं पुण्य तिथि के अवसर पर मंगलवार को यहां आयोजित प्रार्थना सभा में उन्हें समाज के विभिन्न उपकरणों से जुड़े सैकड़ों लोगों ने श्रद्धा से स्मरण किया। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता असगर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष अजहर जमील उर्फ मुन्ना हुसैन ने किया। सभा को संबोधित करते हुए हाजी कारी मुस्लिम अय्याज साहब ने कहा कि आज मरहूम असगर हुसैन साहब को गुजरे हुए बारह साल बीत गए लेकिन उनकी याद में किए गए सभा में उपस्थित तादाद ये साबित करती है कि असगर साहब एक नेक दिल इंसान थे। वे हर वर्ग में मकबूल थे और सबके प्रिय थे। उनके द्वारा समाज में दिए गए भाईचारा का संदेश और उनके कार्य काल में किए गए कार्यों को आज भी लोग बड़ी शिद्दत से याद करते हैं। उनकी समाज के हर वर्गों के लोगों से गहरा लगाव व सामाजिक सरोकार ही था कि वे जिले के सबसे कम उम्र का विधायक होने का गौरव हासिल किया था। उनके उल्लेखनीय योगदान की वजह से ही उनकी पुण्यतिथि पर हर साल उन्हें याद कर भारी संख्या में लोग उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। सभा में मुख्य रूप से शमीम अख्तर, पूर्व वार्ड पार्षद, वसीमुल हक रुस्तम, पूर्व प्रमुख हाजी  शमीम उद्दीन उर्फ शामो मुखिया, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, वरिष्ठ नेता प्रवीण कुमार, रामजी प्रसाद, कन्हैया सिंह, भूषण सिंह, आबिद मजीद एराकी, दिनेश शर्मा, जयराम शर्मा, अजीत शर्मा, संजय शर्मा, तारकेश्वर सिंह उर्फ टीलू सिंह, पूर्व मुखिया, अबू बकर बिहारी, एजाज मलिक,जयराम शर्मा,विनय विद्यार्थी,हरिलाल यादव, मोबिन अंसारी, डॉ.अबू फरह, बउआ जी शर्मा,कुंदन कुमार, हसीबुर रहमान, मो शफीक आलम,अयूब अंसारी,जफर आलम, मो.सरवर,मो.नौशाद, सैयद मलिक,अनवर आलम उर्फ आनो,हाजी शमीम मलिक, जमा साहब,शाहिद बाबा,इफ्तेखार अहमद एवं उनके परिवार के सदस्य अंजर हुसैन (बिट्टू) अफसर जमील, फिरोज जमील, उमर सानी मुख्य रूप से शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!