प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन


घोसी (जहानाबाद)
निपुण बिहार मिशन के तहत प्रखंड संसाधन केंद्र घोसी के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. बीआरपी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस मेला में प्रखंड के सभी कॉम्लेक्स रिसोर्स सेंटर स्तर पर आयोजित टीएलएम मेला में चयनित प्रतिभागी शिक्षक -शिक्षिकाओं ने भाग लिया. मेला में शिक्षक प्रतिभागियो ने टीएलएम जैसे चार्ट, मॉडल, फ्लैशकार्ड, गेम, कार्य पुस्तिकाएं, व्यवहारिक किट का प्रदर्शन किया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ने टीएलएम प्रदर्शनी का जायजा लिया. इस क्रम में विद्यालय के शिक्षकों ने अपने अपने क्षमता का प्रदर्शन करते हुए अपने द्वारा बनाए गए टीएलएम का प्रदर्शन और प्रस्तुतिकरण किया. मेला में अच्छे प्रदर्शन करने बाले प्रतिभागियों के चयन के लिए सात सदस्यीय निर्णायक मंडल का चयन किया गया था. वही निर्णायक मंडल द्वारा मेला में अच्छा प्रदर्शन करने बाले प्रतिभागी कुमारी पूजा यादव मध्य विद्यालय देहुनी, नेहा कुमारी मध्य विद्यालय वाजिदपुर,आशिया नाजनी एनपीएस अलालपुर, रामकुमार एनपीएस गराई बिगहा, कविता कुमारी एनपीएस बेलई को चयन किया गया.ततपश्चात सभी चयनित प्रतिभागी को बीईओ नरेंद्र कुमार द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किता गया. मौके पर बीपीएम नागमणि अखिलेश, बीआरपी रविंद्र कुमार, सलीमुद्दीन, प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार, मिथलेश कुमार, विजय कुमार, लेखापाल नीरज कुमार जायसवाल, ललित कुमार सहित दर्जनों प्रतिभागी मेला में शामिल हुए.