प्रेस विज्ञप्ति– रसोईया सह सहायक के बीच एक दिवसीय पाक कला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन


जहानाबाद
राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय जहानाबाद में सदर प्रखंड जहानाबाद अंतर्गत कार्यरत रसोईया सह सहायक का एक दिवसीय पाककला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका आयोजन प्रखंड प्रभारी, पीएम पोषण योजना, श्रीमती पूनम कुमारी के द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री संजय कुमार जी ने किया। मुख्य अतिथि श्री आनंद कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना, जहानाबाद एवं आलोक कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, पीएम पोषण योजना जहानाबाद उपस्थित थे। तथा सम्मानित अतिथि राजकुमार निराला प्रखंड प्रभारी मोदनगंज जहानाबाद, रंजीत कुमार विद्यार्थी प्रखंड प्रभारी काको , राजकीय मध्य विद्यालय बभना के प्रधानाध्यापक श्री श्रीधर सिंह एवं राजकीय मध्य विद्यालय उंटा के प्रधानाध्यापक श्री प्रमोद कुमार, जिला लेखापाल पीएमपीवाई नितिन कुमार, हेमा कुमारी उपस्थित थे । इस कार्यक्रम हेतु प्रखंड स्तर पर विभिन्न विद्यालयों से चयनित रसोईया सह सहायक ने प्रतियोगिता में भाग लिया । जिसमें सभी रसोईया सह सहायक के द्वारा अपने-अपने ग्रुप के द्वारा भोजन बनाने का कार्य किया गया, साथ ही एक क्विज प्रतियोगिता आयोजन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिसमें *राजकीय मध्य विद्यालय मांदिल(जहानाबाद) के रसोईया सविता देवी* को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वही प्रतियोगिता में शामिल सभी रसोइयों को पुरस्कार स्वरूप अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र के साथ उपहार स्वरूप राशियों का वितरण किया गया ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा सभी उपस्थित रसोईया, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों , विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं , विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने से विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र एवं छात्राओं और विद्यालय में कार्यरत रसोईया सह सहायको का उत्साह एवं हौसला बढ़ता है ।