पीपीएम स्कूल में विद्यार्थी संस्कार शिविर का आयोजन, योग से जुड़ने का लिया संकल्प


जहानाबाद
पीपीएम स्कूल, जहानाबाद में आज पतंजलि योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को संस्कार, सुसंस्कार और स्वस्थ जीवन का संदेश दिया गया। इस शिविर का नेतृत्व स्वामी कौशल देव जी और स्वामी विश्व देव जी महाराज ने किया, जो पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के परम शिष्य हैं।
योग से मिलती है संपूर्ण शक्ति
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय की निर्देशिका डॉ. इंदु कश्यप ने की। उन्होंने कहा, “योग ही हमें शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनाता है। इसलिए इसे जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए।”
विद्यार्थियों ने लिया संकल्प
शिविर में विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वामी जी के मार्गदर्शन में योग का अभ्यास किया और संकल्प लिया कि वे योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएंगे, जिससे वे स्वयं स्वस्थ रहेंगे और देश के सर्वांगीण विकास में योगदान देंगे।
उपस्थिति एवं कार्यक्रम की विशेषताएं
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। सभी ने इस आयोजन को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया और भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन पर जोर दिया।
यह शिविर विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक उत्थान की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हुआ।