••••••• नही रहे बाँसुरी वाले यादव (अपराजित योद्धा ) तथा जहानाबाद के मालवीय कहे जाने वाले डा. चंद्रिका प्रसाद यादव की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, हजारों ने दी श्रद्धांजलि




जहानाबाद
•••••••नही रहे बांसुरी वाले यादव (अपराजित योद्धा ) तथा जहानाबाद के मालवीय कहे जाने वाले मगध क्षेत्र के प्रख्यात शिक्षाविद्, समाजसेवी और कांग्रेसी नेता प्रोफेसर डॉ. चंद्रिका प्रसाद यादव की अंतिम यात्रा आज पूरे सम्मान के साथ निकाली गई। शिक्षा और समाज में उनके योगदान को नमन करने के लिए जगह-जगह हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पटना से लेकर जहानाबाद, मीराबिगहा और फतुहा घाट तक उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा।
*पुत्रों ने संभाली अंतिम यात्रा की अगुवाई*
अंतिम यात्रा की अगुवाई उनके पुत्र डॉ. संजय कुमार, डॉ. अजय कुमार और चंद्र प्रकाश सहित परिवार के कई सदस्यों ने की। उन्होंने पिता की पार्थिव देह के साथ पूरी यात्रा में भाग लिया और श्रद्धांजलि देने आए लोगों का आभार प्रकट किया।
*पटना से जहानाबाद तक उमड़ा श्रद्धांजलि देने वालों का सैलाब*
डॉ. यादव की पार्थिव देह को पटना एयरपोर्ट से उनके किदवईपुरी आवास लाया गया, जहां परिवार के सदस्यों, करीबी मित्रों और सहयोगियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उनके किदवईपुरी स्थित कार्यालय ले जाया गया, जहां उन्हें नमन किया गया।
सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और उनके अनुयायियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वहां आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके शिक्षण कार्यों और सामाजिक योगदान को याद किया गया।
इसके बाद अंतिम यात्रा पटना के प्रमुख स्थानों से होती हुई जहानाबाद पहुंची। मार्ग में सिद्धार्थ टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, साई कॉलेज, रामलखन कॉलेज, माँ कमला बी.एड. कॉलेज और माँ कमला विद्यापीठ में श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गईं, जहां हजारों छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और प्रशंसकों ने अपने प्रिय शिक्षाविद् को अंतिम विदाई दी।
*मीराबिगहा में उमड़ा जनसैलाब*
गाँव में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। पूरा गाँव उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुआ। ग्रामीणों ने श्रद्धा के फूल अर्पित किए और उनके महान कार्यों को याद किया।
*राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों की उपस्थिति*
जहानाबाद में अंतिम दर्शन करने और श्रद्धांजलि देने जहानाबाद विधायक सुदय यादव, घोषी विधायक रामबली सिंह यादव, जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव, राष्ट्रपति पदक से सम्मानित शिक्षाविद डा एस के सुनील,जिला कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिनारायण जी कायनात इंटरनेशनल के शकील अहमद काकवी, जहानाबाद डेवलपमेंट कमिटी के अध्यक्ष देवांशु दीपक, शिक्षक ललित शंकर सहित जहानाबाद के कई गणमान्य लोग पहुँचे। रामलखन सिंह यादव कॉलेज में बड़ी संख्या में कॉलेज के कर्मचारी एवं छात्रों ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अंतिम प्रणाम किया।घोसी विधायक रामवली सिंह यादव ने कहा कि डॉ. चंद्रिका प्रसाद यादव शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले व्यक्ति थे। उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी ने कहा कि वे न केवल एक महान शिक्षाविद् थे बल्कि सामाजिक बदलाव के लिए हमेशा सक्रिय रहते थे। आज पूरा जहानाबाद शोक में है।वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि उनका निधन शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई असंभव है। हम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा वीरेन्द्र कुमार सिंह ने व्यक्तिगत क्षति बताया ,कहा कि हमारे अभिभावक रहे है । वही अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नौसाद अहमद ने का कि हमें कांग्रेस पार्टी में आने वाले स्व चन्दिका बाबु ही थे ।उनके निधन से हम मर्माहत हूॅ।हमने आपना अभिभावक खो दिया हूॅ ।
फतुहा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
अंतिम यात्रा का समापन फतुहा घाट पर हुआ, जहां वैदिक मंत्रोच्चार और विधि विधान एवं सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। हजारों लोगों की उपस्थिति में उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी।सभी ने उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी और उनके अमर विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।