देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
महापरिवर्तन आंदोलन का बैठक सम्पन्न


जहानाबाद
चकबंदी ऑफिस कोर्ट एरिया के पास स्थित ‘श्रीदा डेंटल केयर’ में शाम चार बजे शार्ट नोटिस पर *’महापरिवर्तन आंदोलन’* के सदस्यों की मीटिंग हुई। मीटिंग में *महापरिवर्तन जिला शिष्ट मंडल* के सभी सदस्यों के साथ बैठक किया जाना, स्वच्छ व शांतमय जिला निर्माण के लिए सभी राजनीतिक पार्टीओं की सहभागिता सुनिश्चित करना एवं स्वच्छ जहानाबाद के लिए अप्रत्यक्ष रूप से बच्चों और महिलाओं की भागीदारी को लेकर चर्चा हुई। इस चर्चा में डॉ अंकिता गौतम, एम्स में कार्यरत डॉ रौशन, न्यूज़ 18 के प्रखर पत्रकार राजीव कुमार विमल के साथ नोनही पंचायत के मुखिया पप्पू जी शामिल थे।