मेरी पुलिस अधिकारी कि पहले पोस्टिंग किंजर थाना में हुई थी : संजय रंजन


किंजर (अरवल) कुर्था की धरती शहीदों की धरती है। यहां अमर शहीद जगदेव प्रसाद, शहीद बेनीपुरी, शहीद वीरेंद्र विद्रोही जैसे महान लोगों की शहादत भूमि एवं कर्म भूमि रही है। उक्त बातें किंजर थाना में पूर्व स्थापित प्रशिक्षण पुलिस उपाधीक्षक तथा वर्तमान समय में झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी तथा अवकाश प्राप्त पुलिस उपमहानिरीक्षक संजय रंजन सिंह ने किंजर उच्च विद्यालय के खेल मैदान स्थित शिवकुमार स्पंदन जी के मकान में अपने नागरिक अभिनंदन में संबोधन में कहीं। उन्होंने कहा कि कुर्था किंजर के इलाके के सभी धर्म और जाति के लोग हमें पहली पोस्टिंग में काफी प्यार दिया, जिसे मैं अपने इस जीवन में तो क्या सात जन्म बाद भी नहीं भूल सकता हूं। उन्होंने कहा कि इस इलाके के लोगों के बच्चे को केवल सही तरीके से प्राथमिक शिक्षा मिल जाए तो, फिर उनका बहुत कुछ समस्या का समाधान हो सकता है। हमें एक कुशल समाज की स्थापना करने के लिए हम सभी को कुशल व्यवहार का होना भी जरूरी है। इस मौके पर महेश सिंह यादव के द्वारा 40 किलो फूलों का माला पहनकर अभिनंदन किया। इस मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक रामप्रवेश सिंह यादव पूर्व मुखिया जमालु जी, अभियंता रामदयाल सिंह कुशवाहा, माले नेता छत्रवली सिंह, फुटबॉलर मोहन सिंह मलखान, गोपाल प्रसाद शौंडिक, शिवकुमार स्पंदन सहित कई लोगों ने संबोधित किया सभा की अध्यक्षता एवं मंच का संचालन सुशील प्रताप ने की।