मेगा स्वास्थ्य शिविर का पुलिस उपाधीक्षक ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन


कुर्था (अरवल)
कुर्था रोटरी क्लब एवं इनर व्हील क्लब के संयुक्त तत्वाधान में खटांगी सूर्य मंदिर के प्रांगण में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय हरीश कुमार सिन्हा, गया के हड्डी रोग चिकित्सक नवनीत निश्चल,डॉक्टर ए एन राय के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस शिविर में फिजिशियन व किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह, डॉ नीरज कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मंजू सिन्हा,पूनम सिंह, सुचिता अग्रवाल ,विनीता शर्मा, संदीप सिंह ,आंख रोग विशेषज्ञ राहुल सहाय ,सुबोध कुमार ,दंत चिकित्सक संजीत प्रकाश समेत दर्जनों चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। जिसमें 450लोगों का इलाज एवं निःशुल्क हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, हेपेटाइटिस बी, सी, यूरिक एसिड, बोन मैरो
डेनसिटी, फेबियो स्कैन, लिपिड प्रोफाइल आदि जांच की गई। इस मौके पर लोगों को हेल्थ चेकअप एवं उचित चिकित्सीय सलाह तथा निःशुल्क दवा दी गई। इलाज के लिए जिले के कई जगहों से लोग पहुंचे थे। जिसे उन्हें टीम के सदस्यों ने मदद की। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय हरीश कुमार सिन्हा ने कहा कि इस संस्था के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग की सेवा तथा नई पीढ़ी में देशभक्ति के संस्कार दिए जाने का जो कार्य किया जा रहा है वह अद्भुत व सराहनीय है। इस चेकअप कैम्प के माध्यम से कई लोगों की विभिन्न तरह के बीमारियों की जांच एवं चिकित्सीय सलाह दी गई जिसका
उपचार कराने पर वह स्वस्थ हो सकते है। ग्रामीण क्षेत्रों में अपने आर्थिक कमजोरी के कारण गरीब बुजुर्ग दंपति अपना बेहतर इलाज कराने बाहर नहीं जा पाते हैं जिसके लिए यह शिविर वरदान साबित होगा उन्होंने कहा कि समाज के सक्षम मनुष्य का कर्तव्य बनता है की हर संभव कमजोर वर्ग चाहे आप जिस क्षेत्र में काम कर रहे हो उसे क्षेत्र के माध्यम से लोगों की सेवा करते रहें इस टीम द्वारा किया जा रहा कार्य की जितनी सराहना की जाए वह कम होगा। उन्होंने कहा कि सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के खटांगी गांव का शौभाग्य है कि सूबे के कई विशेषज्ञ चिकित्सक इस गांव में आकर लोगों को निःशुल्क इलाज कर रहे है इस गांव में जो इस संस्था के नए सदस्य बने है।
उनका कर्तब्य है, जो इस संस्था का उद्देश्य है उसे पूरी ईमानदारी के साथ मानवीय दायित्व समझकर निस्वार्थ सेवा भाव से समाज के भावी पीढ़ी को संस्कारित कर भविष्य में उन्हें देश के श्रेष्ठ नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य है कि समाज के संभ्रान्त, प्रबुद्ध एवं सम्पन्न वर्ग को सुसंगठित कर उनके हृदय में समाज के वंचित, असमर्थ एवं अशिक्षित वर्ग के प्रति संवेदनशीलता का जागरण कर उनके प्रति अपना मानवीय दायित्व समझकर निःस्वार्थ सेवा करने हेतु तत्पर करना एवं समाज की भावी पीढ़ी को सुसंस्कारित करना जिसमें भविष्य में वे देश के श्रेष्ठ नागरिक बन कर देश का सकारात्मक नेतृत्व करने में सक्षम तथा समर्थ बन सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलनयन शर्मा एवं संचालन राजीव शर्मा ने किया इस मौके पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष माधव शर्मा ,शैलेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे