मदर केयर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया एनुअल डे एवं बसंत पंचमी


जहानाबाद
मदर केयर इंटरनेशनल स्कूल में आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यालय का दूसरा वार्षिक उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने शानदार नृत्य, नाटक और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। बच्चों की प्रतिभा ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्रकार दीपक शर्मा, वशिष्ठ अतिथि मगही पत्रिका के संपादक धनंजय सोत्रीय और जहानाबाद कॉलेज के हिंदी विभाग के अध्यक्ष रविशंकर शर्मा उपस्थित रहे। इसके अलावा, 20 सूत्री सदस्य अनिल ठाकुर, संतोष चंद्रवंशी भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंचे।
विद्यालय के डायरेक्टर मधु कांत पांडे और प्रिंसिपल बिना सोत्रीय ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने बेहतरीन नृत्य, अभिनय और कला प्रदर्शन किया। विद्यालय के शिक्षक सोनू लाल और रिया मिश्रा द्वारा तैयार कराए गए सभी परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में रामधन प्रसाद सहित बच्चों के माता-पिता और स्थानीय गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की।