मध्य विद्यालय मुरारी में किया गया वृक्षारोपण, प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ ने किया कार्यक्रम का आयोजन


जहानाबाद
अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक वेदमूर्ति, तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के आध्यात्मिक जन्मदिवस के पावन अवसर पर प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा लगातार 192वें रविवासरीय साप्ताहिक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन काको प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरारी में किया गया। गायत्री परिवार के संस्थापक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य कहा करते थे कि जो भी व्यक्ति मुझे गुरु मानते हैं,मुझसे प्रेम करते हैं, मेरे सच्चे शिष्य हैं अगर वे मेरा स्मारक बनाना चाहते हैं तो वे पौधरोपण करके मेरा स्मारक बना सकते हैं। इन्हीं आदर्शों पर चलते हुए प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा प्रत्येक रविवार को वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है।जिले को हरा-भरा बनाने के लिए संकल्पित गायत्री परिवार जहानाबाद के सहायक ट्रस्टी अखिलेश कुमार एवं श्यामनारायण कुमार कहते हैं कि पौधरोपण करके ही पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है।वर्तमान समय में पुरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग के खतरों से जूझ रही है,विकास अब विनाश का रुप ले चुका है।
इस पावन अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के जिला प्रभारी रंगेश कुमार,जिला मीडिया प्रभारी बचन देव कुमार,व्यवस्थापक कौशल कुमार,विनोद कुमार,शिशुपाल सिंह,संटू जी,परमेंद्र जी,मुन्ना, रजनीश, गुंजन,अजीत, सुगन,सौरभ,सचिन,कृष्णा जी एवं दिलीप जी समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।