ललन जी तथा उनके भाई बीएसएफ के डीआईजी फिरोजाबाद अंतर्यामी ने मां स्व उर्मिला देवी का श्राद्ध वैदिक रीति से करने के बाद उनके स्मृति में गरीबो को कर रहे है दान



*अब तक दो लाख से अधिक रुपए दिये दान में ,सतपाल जी के आश्रम , गौशाला मे भी दिया दान*
जहानाबाद
गांधी मैदान निवासी एवम समाजिक आंदोलन से जुडे मारकंडे कुमार आजाद उर्फ ललन तथा उनके छोटे भाई बीएसएफ के डीआईजी (फिरोजाबाद)अंतर्यामी कुमार जी ने माता जी के निधन के उपरांत वैदिक रीति के अनुसार तीन दिवसीय शांति यज्ञ कर किया श्राद्ध।
श्राद्ध के बाद दोनो भाई ने अब मां के स्मृति में गरीबो को कर रहे है दान । अबतक दो लाख से अधिक रूपया कर चुके है दान । सुत्रो के अनुसार सतपाल जी के आश्रम में तीस हजार , जहानाबाद श्रीकृष्ण गौशाला में पच्चीस हजार रूपया , अपने बीमार मां कि सेवा में रत ममता कुमारी तथा इम्तिहान अंसारी को दस -दस हजार का मोबाइल , शिवनंदन यादव को तीन हजार का मोबाइल । साथ ही शहर के पचास लाचार लोग को एक -एक हजार रूपए पचास लोगो को पांच – पांच सौ रुपए का दान कर मां को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया । साथ ही बीएसएफ के डीआईजी अंतर्यामी कुमार ने बताया कि फिरोजाबाद में अपने कैम्प के पास रह रहे गरीबों के बीच भी जाकर मां कि स्मृति में रूपए का वितरण करेंगे।
मां के स्मृति में किये जा रहे गरीबो के बीच रूपया के वितरण , गौशाला तथा सतपाल जी आश्रम में दान का सभी लोगो ने सराहा है । इन लोगो का कहना कि गरीबो को मदद करना ही माता उर्मिला देवी को सच्ची श्रद्धांजली है । गरीबो को मदद करने कि सराहना करने वालो में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवम पूर्व कांग्रेस कमिटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा रामजतन सिन्हा जहानाबाद के पूर्व सांसद डा जगदीश शर्मा , पूर्व मंत्री अभीराम शर्मा , जहानाबाद के विधायक सुदय यादव ,पूर्व विधायक डा सच्चिदानंद यादव , अवकाशप्राप्त बैंक प्रबंधक तथा समाजिक जीने वाले विश्वनाथ प्रसाद , रेडक्रॉस के सचिव राजकिशोर शर्मा , भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत शर्मा , नेता रंजीत रंजन, प्रसिद्ध चिकित्सक डा गिरिजेश कुमार, जहानाबाद के निवर्तमान एसडीपीओ एवम वर्तमान मे हम के नेता प्रभात भूषण श्रीवास्तव , हम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा विरेन्द्र कुमार सिंह , कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष खलील अंसारी, संवेदक मुनु शर्मा ,दिलिप कुमार पनास होटल , शिक्षाविद एवम हम नेता डा एस के सुनील , जद यु नेता निरंजन केशव उर्फ प्रिंस, वरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष श्रीवास्तव, दैनिक भास्कर के प्रभारी मृत्युंजय कुमार, प्रभात खबर के प्रभारी अश्वनी कुमार, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए।