कुर्था अपर थानाध्यक्ष ने चौकीदारों को कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया


कुर्था (अरवल) स्थानीय थाना में रविवार को थाने के पदस्थापित चौकीदारों को कुर्था अपर थानाध्यक्ष समशेर आलम के द्वारा परेड कराई इस दौरान चौकीदारों को अपने-अपने क्षेत्र में हमेशा अलर्ट रहने की बात कही साथ ही ड्यूटी के दौरान ड्रेस कोड का पालन करने का भी निर्देश दिया साथ ही उन्होंने कहा की अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट रहें तथा क्षेत्र के किसी भी प्रकार के सूचना स्थानीय थाने को दें वही क्षेत्र में वैसे कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसे पर नजर बनाए रखें और तत्काल इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को दे साथ ही क्षेत्र में शराब कारोबारी, ब शराबी पर भी नजर बनाए रखें और वैसे लोग जो शराब के धंधे में लिफ्ट है इसकी तत्काल सूचना दें ताकि थाना अध्यक्ष द्वारा वैसे शराब कारोबारी पर कार्रवाई किया जा सके वहीं उन्होंने चौकीदारों से जिन-जिन क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं उन सभी का विवरण भी बारी-बारी से लिया साथ ही ड्यूटी के दौरान होने वाले परेशानियों के संबंध में भी जाना साथ ही उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में हमेशा चौकन्ना रहे और तमाम गतिविधियों पर नजर बनाए रखें इस मौके पर अपर थाना अध्यक्ष शमशेर आलम, एसआई नीरज कुमार, दिलीप कुमार के अलावा चौकीदार दफादार संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार अकेला उर्फ दारा सिंह कमल यादव, उमाकांत सिंह समेत थाना क्षेत्र के विभिन्न चौकीदार व दफादार शामिल थे।