देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
किंजर में जल जीवन हरियाली योजना की सच्चाई


किंजर , अरवल : अगर मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के सच्चाई को देखना है तो किंजर ग्राम के वार्ड नंबर एक अंतर्गत ब्रह्म स्थान के पास अति प्राचीन कुआं का सरकारी योजना से कराया गया जीर्णोद्धार कार्य को देखिए इस कुआं का जीर्णोद्धार का 15 वीं वित्त आयोग की राशि से कुआं मरम्मती का कार्य कराया गया है जिसका योजना संख्या 23-24 है यह कार्य किंजर पंचायत के वर्तमान मुखिया के द्वारा कराया गया है जिसमें मुखिया सहित पंचायत सचिव का भी नाम अंकित है लेकिन विडंबना यह है कि कुआं के अंदर भी बड़े-बड़े पौधे जमे हुए हैं और कुआं के बाहर भी झाड़ झाड़ी से भरा हुआ है एक भी दिन इस कुएं का इस्तेमाल नहीं किया गया है केवल योजना कराकर राशि की निकासी कर जल जीवन हरियाली का नारा बुलंद किया गया है