देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी बोले,लालू यादव बोलते कुछ और करते कुछ हैं,आपाधापी में हुई दिल्ली की घटना


केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए लोग जा रहे थे। इसी में आपाधापी के कारण यह घटना हुई है। यह घटना बहुत ही दुखद है। योगी सरकार ने अच्छी व्यस्था की है। वहां पर 40 से 50 करोड़ों लोग स्नान कर चुके हैं। इन दिनों भीड़ बढ़ी हुई है। पहले जाने के चक्कर में आपाधापी में इस तरह की घटना घट गई है और सरकार लोगों के मुआवजा दे रही है। लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए उन्होंने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव बोलते कुछ हैं और करते कुछ हैं।लालू तैयार रहें, जल्द ही चुनाव होने वाला है
वह पहले टीका नहीं लगते थे लेकिन अब टीका लगाने लगे हैं। वहीं लालू प्रसाद के कुंभ वाले बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा कि जिस तरह से चार धाम का महत्व है, उसी तरह से जहां नदियों का संगम है। वहां भी स्नान करने का अपना महत्व है। जिनको अपने धर्म पर आस्था है, वह अपने धर्म का प्रचार-प्रसार कर सकते हैं। इस तरह की बात करना कहीं से उचित नहीं है। रेल मंत्री से इस्तीफा मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो हारता है, वह इसी तरह की बात करता हैं। कहता है कि आकर फारिया लो। लालू यादव अब तैयार रहें, जल्द ही बिहार में चुनाव होने वाला है। उसमें उन्हें समझ में आ जाएगा। अभी विगत चुनाव में उन लोगों की क्या स्थिति है ? यह किसी से छिपी हुई नहीं है। बहुत जल्द इस चुनाव में भी उन्हें पता चल जाएगा।एनडीए के कार्यकर्ता इसे नोट कर लें
वहीं केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि गरीबी को जड़ से खत्म करना, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने, महिलाओं को 70% भागीदारी सुनिश्चित किया गया है, वैश्विक स्तर पर किसानों को फूड बास्केट, किसानों के खेती के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 76% किसान बिहार में हैं। नीति क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने, उतरी बिहार के मखाना बोर्ड का गठन, बढ़वा देने के लिए गठन किया गया है। किसानों की आमदनी बढ़ेगी। किसान क्रेडिट कार्ड के तहत तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख किया गया है। नारियल का डाव से रस्सी से लेकर खाद बनाया जाता है। विदेशों में इसकी मांग है। पूर्वी भारत के बिहार में विकास, टॉय बोर्ड का कार्यालय गया में स्थापित किया जाएगा। दाल उत्पादक किसानों को मदद के लिए की जा रही है। 18 ट्रेडों को ट्रेनिंग दी जाती है।हजारों किसान लाभान्वित हो रहे है। चप्पल पहनने वाला भी जहाज पर चढ़ेगा यह सपना पीएम का है। इसे लेकर तीन ग्रीन फील्ड का निर्माण बिहार में किया जाएगा। नए रूट पर हवाई सुविधा बढ़ेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!