जन सुराज आएगा तो हर जरुरत होगी पुरी- डॉ बी डी शर्मा


गया।जनसुराज के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष डा बी डी शर्मा ने कहां कि बिहार के खास्ता हाल और हर तरफ बिना चढावा कोई काम नही होना, बुजुर्ग और दिव्याग एवं विधवा का भरण पोषण भी नहीं हो पा रही है युवा बाहर पलायण कर रहे हैं ऐसा नहीं हो इसके लिए बिहार में जन सुराज की सरकार आएगी तो युवाओं का पलायण बंद होगी, बिहार में ही युवाओं को रोजगार मुहैया कराई जाएगी , युवाओं को दस से पचास हजार की रोजी रोजगार की गारंटी रहेगी।वही बुजुर्गों को छाठ वर्ष के उपर को हर महीने दो हजार महिला पुरुष को पेंशन दिया जाएगा, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिलाओं को गारंटी पर महिलाओं को व्यवसाय करने के लिए 4% ब्याज पर पैसा दिया जाएगा। बिहार में ही बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा दिया जाएगा , पन्द्रह साल तक के हर गरीब बच्चे के लिए मुफ्त बेहतर शिक्षा की व्यवस्था करेगी जन सुराज सरकार, किसानों को खेती के से बेहतर कमाई होगी , जिससे नकदी फसलों खेती करने वाले किसानों के लिए मजदूरो की मुफ्त व्यवस्था किया जाएगा। इसके अलावा बहुत विकसित बिहार बनाने का काम करेगी जन सुराज सरकार।