जिला समन्वय समिति का बैठक आयोजित


जहानाबाद
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सिविल सर्जन की उपस्थिति में फाइलेरिया उन्मूलन के अंतर्गत सर्वजन दवा सेवन हेतू जिला समन्वय समिति के बैठक का आयोजन दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया । जिसमें सिविल सर्जन डॉक्टर देवेन्द्र प्रसाद ने फाइलेरिया के बारे में बताया कि फाइलेरिया क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है l फाइलेरिया एक गंभीर बिमारी है, यह विकलांग बना देता है और हाथी पाव जैसी गंभीर बीमारी को जन्म देता है इसे बचाब के साल में एक बार एमडीए कार्यक्रम चलाया जाता है,जिसमें सभी लोगो को डी ई सी एवं एलबेंडाजोल की दवा उम्र के हिसाब से खिलाया जाता हैं । उनलोगों को दवा नही खिलाना है जो 2 वर्ष से कम उम्र, गर्भवती महिला एवं गंभीर रोग से ग्रसित लोगों को दवा नही खिलाई जाती है l किसी किसी बहुत कम लोगों में दवा का सेवन करने से मामूली मिचली, उल्टी सा महसूस होती है तो घबराने की जरूरत नहीं है इसका मतलब है कि उसके अन्दर फाइलेरिया का परजीवी है जिसके मरने से इस तरह का असर दिखाई देता है । जिला में दिनांक 10 फरबरी 2025 से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम प्रारंभ होगा । इसमें सभी विभागों से सहयोग लेना अपेक्षित है जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि कार्यकर्म के सफल संचालन हेतु सभी विभाग जैसे पंचायती राज , शिक्षा विभाग, जीविका, कृषि विभाग, खाद आपूर्ति विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, पशु पालन एवं मत्स्य विभाग, कला एवं संस्कृति विभाग, लोकल एनजीओ, डब्लू एच ओ एवं अन्य विभाग से सहयोग लिया जाना है । सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में 899 आशा दवा वितरक, 28 आंगनवाड़ी सेविका 106 वालंटियर , 52 सुपरवाइजर से कार्य लिया जाना है, जिसमें 1183034 लोगो को दवा घर घर और 890 स्कूल में बच्चों को दवा खिलाया जाएगा।आज के इस बैठक में सभी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिक्षा विभाग, कृषि विभाग , जिला जनसंपर्क सूचना पदाधिकारी , जीविका के प्रतिनिधि अजीत कुशवाहा,डी पी एम खालिद हुसैन, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट आलोक कुमार , श्री निशिकांत जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार सुश्री दीक्षा कुमारी वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी , सी फार के प्रतिनिधि पल्लवी कुमारी , पीरामल फॉन्डेशन स्वास्थ्य के प्रतिनिधि श्री रवि रंजन कुमार और श्री विनोद कुमार सिंह , स्वयं सेवी संस्थान ग्राम स्वराज घोषि के सचिव राम शंकर शर्मा, शिक्षा विभाग के आनंद कुमार ने भाग लिया। ।