जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने किया , मैट्रिक परीक्षा को लेकर समीक्षात्मक बैठक


जहानाबाद
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, बिहार, पटना द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 2025 का आयोजन स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित वातावरण में सफलतापूर्वक संचालित कराने हेतु जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता श्री ब्रजेश कुमार द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों, केन्द्राधीक्षकों, वीक्षकों, जोनल दण्डाधिकारियों तथा सुपर जोनल दण्डाधिकारियों के साथ ब्रिफिंग आयोजित कर कई आवश्यक निदेश दियें गये। वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 2025 दिनांक 17 फरवरी, 2025 से प्रारंभ होकर 25 फरवरी, 2025 तक संचालित की जाएगी।
*अपर समाहर्ता द्वारा निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र पर 09:00 बजे के उपरांत प्रवेश नहीं दिया जाएगा, इसका सख्ती के साथ सभी दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।*
अपर समाहर्ता ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मलहचक मोड़, काको मोड़ रेलवे अंडर पास सहित अन्य भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि परीक्षा अवधि में किसी को भी लाउडस्पीकर का अनुज्ञप्ति नहीं दिया जाए। साथ ही सभी दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षकों एवं पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अपने -अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण परीक्षा एक दिन पूर्व करना सुनिश्चित करेंगे तथा जिस भी परीक्षा केंद्र/विद्यालय की चार दीवारी ना हो उसमें बेरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करेंगे तथा कोई भी कमी किसी के भी स्तर से हो उसकी सूचना अविलंब वाट्सएप ग्रुप में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिसमें सुपर जोनल दण्डाधिकारी के रूप में दो-दो पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी यथा जहानाबाद के लिए उप विकास आयुक्त श्री धनंजय कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय की प्रतिनियुक्ति की गई है। सुपर जोनल दण्धाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता, विभागीय जांच श्री विनय कुमार सिंह एवं पुलिस निरीक्षक, साईबर थाना श्री बलवंत सिंह, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री राकेश कुमार तथा पुलिस निरीक्षक श्री अजीत कुमार, 02 की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ हीं 06 ग़श्ती दल दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर 02-02 स्टैटिक दण्डाधिकारी कुल 22 दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त सुरक्षित दण्डाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है, जिसे आवश्यकता अनुसार लगाया जा सकता है।